Mysterious Death of 20-Year-Old Aman in Bareilly Family Alleges Murder रेल ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMysterious Death of 20-Year-Old Aman in Bareilly Family Alleges Murder

रेल ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

Shahjahnpur News - बरेली के फतेहगंज पूर्वी के कादरगंज निवासी 20 वर्षीय अमन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के पास पाया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 26 Feb 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
रेल ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

मीरानपुर कटरा, संवाददाता। बरेली के फतेहगंज पूर्वी के कादरगंज निवासी 20 वर्षीय अमन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर मरेना गांव के पास रेलवे ट्रैक से सटी झाड़ियों से पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है। अमन के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं। सिर में भी गहरी चोट बताई गई है। परिजनों ने तो उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि अमन के सिर में दो गोलियां मारी गई, लेकिन पोस्टमार्टम में गोली जैसी बात सामने नहीं आई हैं। शरीर पर चोटों के निशान जरूर मिले हैं। फतेहगंज पूर्वी के कादरगंज निवासी आशाराम के पांच बच्चों में सबसे बड़े 20 वर्षीय अमन कश्यप के पास सोमवार को फरीदपुर से दोस्त का फोन आया था। परिजनों ने बताया कि अमन को उसके दोस्त ने फरीदपुर बुलाया था। परिजनों ने बताया कि दोस्त अमन से लखनऊ चलने को कह रहा था। वह फरीदपुर में अपने दोस्त से मिला या नहीं, यह तो पता नहीं लगा, लेकिन कटरा में रहने वाली बुआ के घर अमन गया था। ऐसा बताया गया। अमन का फरीदपुर से ही अमन का रिश्ता तय हुआ था। पांच अप्रैल को उसकी शादी थी। अमन बुआ के घर कटरा भी गया था। बुआ के घर से निकलते वक्त अमन ने कहा कि वह अब कादरगंज जा रहा है, लेकिन अमन कादरगंज नहीं पहुंचा। परिवार वाले उसका फोन मिलाते रहे, लेकिन वह स्विच ऑफ था। पूरी रात परिजन परेशान रहे। मंगलवार दोपहर कटरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर के पास रेलवे पटरी के किनारे उत्तरी तरफ झाड़ियों में युवक का शव पड़ा देखकर रेल कर्मी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक के पास मिले मोबाइल से काल कर परिजनों को सूचना दी। अमन के परिजन कटरा पहुंचे। शव देखने के बाद परिजनों ने हत्या करके ट्रेन से शव फेंके जाने का आरोप लगाया, जबकि कटरा पुलिस ने ट्रेन से गिरकर अमन की मौत होने का हवाला दिया।

परिजनों का कहना है कि कटरा में बुआ के पड़ोस रहने वाले लोगों से अमन की रंजिश चल रही थी। आरोप है कि उन लोगों ने गोली मारकर अमन की हत्या कर दी और ट्रेन से शव फेंक दिया। परिजन बोले कि अमन के सिर पर गोली मारे जाने का निशान था। आरोप तो यह भी है कि अमन के शरीर में कई जगह चाकू से गोदने के निशान पाए गए हैं। मीरानपुर कटरा के इंस्पेक्टर जुगल किशोर ने बताया कि कटरा स्टेशन मास्टर ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना दी थी। कटरा के पास रेलवे ट्रैक से युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बताया कि वैसे प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से गिरने का लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।