Meeting of School Principals Highlights Need for Improvement in Nipun Examination Ranking निपुण परीक्षा पर अधिक मेहनत करने की जरूरत : रमेश , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMeeting of School Principals Highlights Need for Improvement in Nipun Examination Ranking

निपुण परीक्षा पर अधिक मेहनत करने की जरूरत : रमेश

Shahjahnpur News - परिषदीय विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों की बैठक सर्वोदय विद्यालय में हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज ने जनपद की निपुण परीक्षा में 42वें स्थान पर होने की जानकारी दी। विद्यालयों में क्रियान्वयन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
निपुण परीक्षा पर अधिक मेहनत करने की जरूरत : रमेश

परिषदीय विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों की बैठक सर्वोदय विद्यालय में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज ने कहा कि, निपुण परिक्षा में अभी हमारा जनपद 42 नंबर पर है। पहले पाएदान पर आने के लिए हम सबको कठिन मेहनत करनी होगी। उन्होनें विद्यालयों में आयी कम्पोजिट ग्रांट से विभागीय निर्देशों के अंतर्गत कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इको क्लब की धनराशि से क्रय की गई सामग्री का उपयोग करते हुए बच्चों को गतिविधि करानी हैं तथा उनका अभिलेखीकरण करना है। शिक्षक सुमित कठेरिया ने पियर लर्निंग के बारे में शिक्षकों को बताया तथा शिक्षण की नवीन विधियों का प्रयोग करते हुए शिक्षण कार्य को रोचक बनाने की जानकारी साझा की। बैठक में रामऔतार, ओमप्रकाश वर्मा, सत्यपाल वर्मा, तेजपाल, ख़ुशीराम, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, सुरेन्द्र पाल सिंह, विनोद कुमार, परविंदर कौर, टीना चौधरी, बरखा गौतम, रेखा राजपूत, अर्चना राजपूत, आशीषच बाजपेई, शशि, कृष्ण कुमार, क्रांति कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।