प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, रिपोर्ट दर्ज
Shahjahnpur News - एक शादीशुदा महिला का गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब प्रेमी रात में उसके घर आया, तो उसके परिजन जाग गए और प्रेमी भाग गया। शिकायत करने पर प्रेमी के परिजनों ने गाली गलौज की और बदनाम करने...

खुटार,संवाददाता। शादीशुदा महिला का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी रात में मिलने प्रेमिका के घर पहुंच गया। प्रेमिका के परिजन जाग जाने से प्रेमी मौक़े से भाग गया। शिकायत करने पर प्रेमी के परिजनों ने गाली गलौज किया व उसे गांव में बदनाम करने की धमकी दी। क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमिका की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी लखनऊ के पुराना बादशाह नगर निवासी एक युवक के साथ 2016 में की थी। पुत्री का एक साल का एक बच्चा भी है। उसकी पुत्री का गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।
मंगलवार रात आरोपी प्रमोद उसके घर मे घुस आया। उसी समय उसके पुत्र की नींद खुल गई। जिस पर प्रमोद भाग गया। बुधवार को महिला अपने परिजनों के साथ प्रमोद के घर शिकायत करने गयी। तो प्रमोद उसका भाई करन राठौर व उसकी मां गाली गलौज करने लगे। और उसकी पुत्री को बदनाम करने की धमकी देने लगे। जिससे आहत उसकी पुत्री ने घर आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई। महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है, हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर प्रमोद, उसके भाई करन राठौर व उसकी मां के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।