अवधेश पुनः कैंट बोर्ड के नॉमिनेटेड सदस्य मनोनीत
Shahjahnpur News - भारत सरकार ने छावनी परिषद के प्रशासन और बोर्ड गठन का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। अवधेश दीक्षित को पुनः नॉमिनेटेड सदस्य मनोनीत किया गया है। उन्होंने कैंट क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं और...
शाहजहांपुर,संवाददाता। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से छावनी परिषद के प्रशासन गठन एवं बोर्ड गठन का कार्यकाल अगले एक वर्ष तक बढ़ा दिया गया है। इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष रहे अवधेश दीक्षित को बोर्ड के भंग होने की दशा में पुनः रक्षा मंत्रालय की ओर से बोर्ड का नॉमिनेटेड सदस्य मनोनीत किया गया है। बता दें कि बोर्ड के अध्यक्ष सेना के ब्रिगेड कमांडर और सचिव कैंटामेंट बोर्ड के सीईओ होते हैं। अवधेश दीक्षित पहली बार वर्ष 1992 में वार्ड नंबर तीन से जीतकर सदस्य बनकर बोर्ड में पहुंचे थे। जिसके 5 साल बाद वह पुनः.चुनाव लड़े और जीत हासिल की थी। उन्होंने 33 वर्ष के लंबे कार्यकाल में कैंटामेंट एरिया को शहीद संग्रहालय, कैंट स्कूल का उच्चीकृकरण जैसे बड़े कार्य किए। उन्होंने भारत सरकार की मध्यस्थता से ओसीएफ पर कैंट बोर्ड के बकाया बारह करोड़ रुपए दिलवाए, जिसके ब्याज मात्र से ही शाहजहांपुर कैंट बोर्ड द्वारा जनहित के अनेक कार्य संपन्न होते है। बोर्ड द्वारा आयोजित मैराथन,योग शिविरों,साइकिल रैली आदि में अवधेश जनसंपर्क कार्य की जिम्मेदारी निभाते है। उन्होंने बताया कि वह जल्द जनपदवासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं, जिसमें हंस संस्था के माध्यम से वह कैंट के चिकित्सालय में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान कराएगे। साथ ही हाईटेक शौचालय की सौगात एवं पीपल घाट के सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर तेजी से कार्य शुरू कराने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय की ओर से गजट नोटिफिकेशन जारी करके उनका कार्यकाल एक साल का बढ़ा दिया गया है। वह जनपदवासियों की उम्मीदों व कैंट बोर्ड के विकास कराने के दिन रात मेहनत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।