Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGrand Conclusion of Five-Day Urs Mubarak at Khanqah Husainiya Miranpur Katra

कुल शरीफ में कव्वालों ने रुहानी कलाम पेश किए

Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा स्थित खानकाह हुसैनिया में पांच दिवसीय उर्स मुबारक का समापन हुआ। इस दौरान हजारों जायरीन पहुंचे और कुल शरीफ में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। उलेमा ने इंसानियत और मोहब्बत का संदेश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 30 Jan 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
कुल शरीफ में कव्वालों ने रुहानी कलाम पेश किए

मीरानपुर कटरा स्थित खानकाह हुसैनिया में पांच दिवसीय उर्स मुबारक का समापन हो गया। गुरुवार सुबह कुल शरीफ में अकीदतमंदों का भारी हुजूम उमड़ा। सालाना उर्स मुबारक में शामिल होने के लिए मुल्क के दूर दराज हिस्सों से हजारों जायरीन सुबह तक पहुंचते रहे। सुबह तिलावत कुरान के बाद कुल शरीफ की महफिल सज्जादानशीन हजरत मसऊद अहमद कलीमी की सरपरस्ती में शुरू हुई। मशहूर कव्वालों ने रुहानी कलाम पेश किए। सज्जादानशीन और उलेमा हजरात ने अकीदतमंदों को बुजुर्गों की जिन्दगी से सबक लेने और हर एक से इंसानियत, मोहब्बत का सलूक करने की हिदायत दी। बच्चों को अच्छी तालीम, तरबियत देने और कमजोर, बेबसों की मदद करने पर जोर दिया। शिजरा शरीफ पढ़ा गया। फातिहा ख्वानी के बाद मुल्क और दुनिया में अमन, खुशहाली की दुआ की गयी‌। तबर्रुक तकसीम हुआ। अकीदतमंदों ने दरगाह पर गुलपोशी कर हजरत दूल्हा मियां और उनके फरजंद खलीफा हज़रत मसरुर मियां को खिराज-ए-अकीदत पेश की। इलाके के अकीदतमंद और तमाम गणमान्य भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही दूर दराज से आए जायरीन की रवानगी का सिलसिला शुरू हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें