कलीमी मंजिल में पांच दिवसीय उर्स मुबारक शुरू
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में आज से पांच दिवसीय उर्स मुबारक शुरू हो गया है। पहले दिन क़ुरानख़्वानी हुई। रात को मशहूर कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे। कुल शरीफ पांच फरवरी को होगा। दूर-दूर से जायरीन यहाँ आ रहे हैं और...

मीरानपुर कटरा।आज से कलीमी मंजिल में पांच दिवसीय उर्स मुबारक शुरू हो गया। पहले दिन सुबह क़ुरानख़्वानी हुई। रात को महफिल समां में मशहूर कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे। कुल शरीफ पांच फरवरी को होगा। कलीमी मंजिल परिसर और दरगाह पुरकशिश सजावट और रोशनी से जगमग है। उर्स मुबारक में शामिल होने दूर दराज प्रदेशों से जायरीन आ रहे हैं। उनकी रिहायश और खान पान का मुकम्मल इंतज़ाम खानकाह परिसर में किया गया है। उर्स मुबारक के दौरान रोज रात को महफिल समां में मशहूर कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे। जियारत मू-ए-मुबारक और रस्म चादरपोशी होगी। सज्जादानशीन हजरत आदिल महमूद कलीमी और उलेमा हज़रात की तकरीर होगी। सुबह पांच फरवरी को कुल शरीफ होगा। खानकाह कलीमियां के संस्थापक मशहूर सूफी संत हज़रत कासिम अली कलीमी को खिराज-ए-अकीदत पेश करने कलीमी मंजिल में अकीदतमंदों का भारी हुजूम जुटेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।