कार्य पूरा न होने पर डीआरएम नाराज, चेतावनी
Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में डीआरएम राजकुमार सिंह ने विशेष ट्रेन से पहुँचकर प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की प्रगति पर नाराजगी जताई और कहा कि यदि 10 दिनों में काम...

शाहजहांपुर, संवाददाता। मुरादाबाद से डीआरएम राजकुमार सिंह स्पेशल ट्रेन से शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। मंगलवार को डीआरएम राजकुमार सिंह निरीक्षण किया। विशेष ट्रेन से उतरते ही निर्माण कार्य हो रहे प्लेटफार्म नंबर दो तथा तीन पर पहुंचे। निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में आईओडब्ल्यू से जानकारी करते हुए तय समय में निर्माण न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए चे दी। उन्होंने कहा था कि पिछले निरीक्षण में 15 दिनों में प्लेटफार्म के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए कहा था, लेकिन फिर भी कार्य अधूरा है। जिसके बाद आईओडब्ल्यू ने 10 दिनों में पूर्ण करने के लिए आश्वासन दिया। डीआरएम ने कहा कि यदि दस दिनों में कंप्लीट नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद रोजा में पावर केबिन का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद वह रिलायंस स्थिति थर्मल पावर में रिलायंस के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि रिलायंस की ओर रेलवे लाइन की चार प्वाइंट पर गेट नहीं हैं, जिस कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने गेट लगवाने या रास्ता बंद करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।