Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरCrackdown on Low Assisted Billing in Bijbag Division 80 Achieved

कम बिलिंग पर दो एसडीओ को नोटिस जारी

जनपद में कम असिस्टेड बिलिंग पर कार्रवाई की जा रही है। बाइबाग डिवीजन के एक्सईएन दुर्गेश यादव ने एसडीओ और जेई के साथ बैठक की। जिसमें 80% बिलिंग की जानकारी मिली। उन्होंने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 95%...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 19 Sep 2024 06:25 PM
share Share

जनपद में कम असिस्टेड बिलिंग होने पर शिकंजा कसता जा रहा है। बाइबाग डिवीजन के एक्सईएन ने एसडीओ तथा जेई साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें जमौर तथा बाइबाग सब डिवीजन में 80 फीसदी असिस्टेड बिलिंग हुई है। शत प्रतिशत बिलिंग न होने पर एक्सईएन दुर्गेश यादव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए बाइबाग तथा जमौर के एसडीओ को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। दरअसल जमौर क्षेत्र के कांट, जमौर, बादशाहनगर, आवास विकास, बाइबाग सब डिवीजन के अटसलिया, चिनौर तथा निगोही विद्युत उपकेंद्र क्षेत्रों में कम बिलिंग हुई है। एक्सईएन दुर्गेश यादव ने बताया कि कम से कम 95 फीसदी बिलिंग हो, उससे कम होने पर कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई गांव के लोग बिल जमा नहीं करते हैं, जिसको लेकर जेई से जागरूक करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें