Notification Icon

संविदा कर्मियों का शोषण बर्दास्त नहीं किया जाएगा

विद्युत संविदा मजदूर संगठन के तहत कर्मचारियों ने एसई ऑफिस में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया। कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को उजागर करते हुए एसई को पत्र सौंपा। अध्यक्ष नवल किशोर ने कहा कि असिस्टेड बिलिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 19 Sep 2024 06:19 PM
share Share

विद्युत संविदा मजदूर संगठन के बैनर तले कर्मचारियों ने एसई ऑफिस में शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर आवाज बुलंद की। एक दिन का सत्याग्रह करते हुए कर्मचारियों ने अध्यक्ष के नाम पत्र लिखकर एसई जेपी वर्मा को सौंप अपनी बात रखी। प्रांतीय अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना ने कहा कि कर्मचारियों को असिस्टेड बिलिंग पर संविदा कर्मियों को परेशान किया जा रहा है, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारियों की समस्याएं हैं उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से टेंडर कंपनी द्वारा 14 माह का ईपीएफ भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रह है। कर्मचारियों ने समस्या बताते हुए कहा कि कार्य के दौरान आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, फिर भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरण ही नहीं हैं, जिससे वह बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य कर रहे हैं। सत्याग्रह में प्रमुख महामंत्री अशोक सक्सेना, जिलाध्यक्ष मुनीश पाल, मीडिया प्रभारी शिवकुमार सहित सैकड़ों संविदा कर्मचारी उपस्थिति रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें