Chadar Poshi Ceremony at Khanqah Hussainiya During Urs Mubarak कव्वालों ने रुहानी कलाम पेश किए, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsChadar Poshi Ceremony at Khanqah Hussainiya During Urs Mubarak

कव्वालों ने रुहानी कलाम पेश किए

Shahjahnpur News - खानकाह हुसैनिया में उर्स मुबारक के तीसरे दिन चादरपोशी की रस्म अदा की गई। हजरत मसऊद अहमद कलीमी की देखरेख में मजारों पर चादर चढ़ाई गई। कव्वालों ने रुहानी कलाम प्रस्तुत किए, जिससे अकीदतमंद भावुक हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 28 Jan 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
कव्वालों ने रुहानी कलाम पेश किए

खानकाह हुसैनिया में उर्स मुबारक के तीसरे दिन चादरपोशी की रस्म हुई। कव्वालों ने रुहानी कलाम पेश किए। सज्जादानशीन हजरत मसऊद अहमद कलीमी की सरपरस्ती में हज़रत दूल्हा मियां और उनके पीर हज़रत सैयद कासिम अली कलीमी के मजार पर चादरपोशी की गयी। मशहूर कव्वालों ने रुहानी कलाम से अकीदतमंदों को बेसुध कर दिया। दरगाह पर गुलपोशी कर खिराज अकीदत पेश करने के लिए अकीदतमंदों का तांता लगा रहा। खानकाह परिसर में रस्म चादरपोशी के दौरान भारी गहमागहमी रही। उर्स मुबारक में शामिल होने के लिए मुल्क के दूर दराज हिस्सों से जायरीन के आने का सिलसिला जारी है। खानकाह के सभी परिसर अकीदतमंदों की गहमागहमी से गुलजार हैं। लंगर में तीनों वक्त हजारों लोगों के खान पान का इंतज़ाम किया जा रहा है। नाजिम डा. असद अहमद की निगरानी में दर्जनों वालंटियर रात दिन इंतजाम में जुटे हैं। पांच दिवसीय उर्स मुबारक में आखिरी दिन कुल शरीफ कल 30 जनवरी को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।