Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sapne me patni seene par baithkar khun piti hai PAC Jawan told reason for coming late for duty

सपने में बीवी छाती पर बैठकर खून पीती है, सो नहीं पाता हूं; पीएसी जवान ने ड्यूटी पर लेट आने की बताई वजह

मेरठ के एक पीएसी जवान का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल, 44वीं वाहिनी पीएसी के जवान को काम में लापरवाही का नोटिस मिला। जवाब में जवान ने लिखा कि पत्नी से विवाद चल रहा है। सपने में उसकी पत्नी छाती पर बैठ जाती है और खून पीने का प्रयास करती है। इसी के चलते वह रात को सो नहीं पाता है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, मेरठTue, 4 March 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
सपने में बीवी छाती पर बैठकर खून पीती है, सो नहीं पाता हूं; पीएसी जवान ने ड्यूटी पर लेट आने की बताई वजह

यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 44वीं वाहिनी पीएसी के जवान को काम में लापरवाही का नोटिस मिला। जवाब में जवान ने लिखा कि पत्नी से विवाद चल रहा है। सपने में मेरी पत्नी छाती पर बैठ जाती है और मेरा खून पीने का प्रयास करती है। इसी के चलते मैं रात को सो नहीं पाता हूं। इसी कारण समय से ऑफिस नहीं पहुंच पाया। मुझे भगवान की शरण में जाने का रास्ता बताएं, ताकि मुझे सारे दुखों से मुक्ति मिल सके। मेरी जीने की शक्ति खत्म हो चुकी है। जिस कारण से मैं अपने आप को भगवान के चरण में समर्पित करना चाहता हूं।

जवान का दिया गया यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब इस पत्राचार को लेकर पीएसी कमांडेंट ने जांच शुरू कर दी है। पता किया जा रहा है कि यह जवाब किस जवान ने दिया था। साथ ही उसकी मनोदशा की जांच कराई जाएगी, ताकि कोई घटना न हो सके।

प्रभारी दलनायक ने दिया था नोटिस

44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के प्रभारी दलनायक मधुसूदन शर्मा की ओर से 17 फरवरी 2025 को एक जवान को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया था। इस नोटिस में लिखा था, '16 फरवरी को सुबह 9 बजे प्रभारी दलनायक द्वारा ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया जा रहा था लेकिन आप ब्रीफिंग में देरी से पहुंचे, जबकि समय पहले से ही बता दिया गया था। आपने शेविंग भी नहीं की थी। वर्दी का टर्नआउट अच्छा नहीं था। अक्सर देखा गया है कि आप दल के सामूहिक कार्यों एवं गणना में देर से पहुंचते हैं। जो आपका सरकारी कार्यों में रुचि न लेना परिलक्षित करता है। आपका यह कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को परिलक्षित करता है, जो कि पीएसी जैसे अनुशासित बल में घोर अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। ऐसा क्यों?'

ये भी पढ़ें:वरमाला हुई, फेरे भी लिए… लेकिन कुल देवता की बात पर मच गया हंगामा
ये भी पढ़ें:बीवी के आशिक की बात से टूट गया दिल, युवक ने जहर खाकर कर ली खुदकुशी

जवान ने ये दिया था जवाब

जवान ने अपने जवाब में लिखा कि प्रार्थी का 16 फरवरी को ब्रीफिंग में देर से पहुंचने का कारण यह है कि प्रार्थी को रात्रि में नींद नहीं आती है। प्रार्थी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और पत्नी सपने में जान से मारने की नीयत से मेरी छाती पर बैठकर मेरा लहू पीने का प्रयास करती है। जिस कारण से प्रार्थी रात्रि में सो नहीं पाता। इसी कारण प्रार्थी दिनांक 16 फरवरी 2025 को समय से ब्रीफ में नहीं पहुंच पाया था। प्रार्थी की डिप्रेशन व चिड़चिड़ापन की दवा चल रही है। प्रार्थी की माताजी को नसों की बीमारी है। इसी वजह से प्रार्थी काफी आहत है। प्रार्थी की जीने की शक्ति खत्म हो चुकी है, जिस कारण प्रार्थी अपने आप को भगवान के चरणों में समर्पण करना चाहता है। महोदय से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध है कि प्रार्थी को भगवान की शरण तक पहुंचने का रास्ता बताने की कृपा करें, जिससे प्रार्थी अपने सारे दुख से मुक्ति पा सके। महोदय की अति कृपा होगी।

ये भी पढ़ें:विदाई से पहले खुली पोल, वधू पक्ष ने दूल्हे को बनाया बंधक, पैसे मिलने पर छोड़ा
ये भी पढ़ें:सपा ने 20 करोड़ बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए खर्च कर दिए 15 करोड़; बोले योगी

पत्राचार को लेकर बैठी जांच

इस पत्राचार में नोटिस जारी करने वाले प्रभारी दलनायक मधुसूदन शर्मा वर्तमान में 44वीं वाहिनी में ही तैनात हैं। हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका कि यह नोटिस किस जवान को दिया गया था और क्या जवाब इसी तरह से दिया गया था। ये भी खुलासा नहीं हुआ कि सोशल मीडिया पर किसने इस पत्राचार को वायरल किया। 44 वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट सचिंद्र पटेल ने इस मामले में जांच बैठा दी है। पता किया जा रहा है कि चिट्ठी क्या है और किस संबंधित जवान को यह नोटिस दिया गया था। ये भी पता किया जा रहा है कि जवान को क्या समस्या है और क्या उपचार चल रहा है। ये पत्राचार कहां से वायरल हुआ, इसकी भी जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें