बस्ती जिले के आईटीआई हर्रैया में होगा अत्याधुनिक ट्रेड का प्रशिक्षण
Santkabir-nagar News - राजकीय आईटीआई हर्रैया में जल्द ही अत्याधुनिक ट्रेड में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। शासन ने टाटा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की मंजूरी दे दी है और इसके लिए बजट जारी किया है। निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा,...

बस्ती, निज संवाददाता। राजकीय आईटीआई हर्रैया में जल्द ही अत्याधुनिक ट्रेड में प्रशिक्षण हासिल करने का अवसर मिलेगा। शासन ने हर्रैया में टाटा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए हरी झंडी दे दी है। शासन ने प्रशिक्षण केंद्र का भवन निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था का निर्धारण करने के साथ ही बजट भी जारी कर दिया है। जेडी प्रशिक्षण/शिशिक्षु बस्ती मंडल एके राना ने बताया कि हर्रैया में टाटा संस्थान की स्थापना के लिए मंजूरी मिल चुकी है। कार्यदायी संस्था को बजट की पहली किस्त जारी की जा चुकी है। जल्द ही वहां पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पहले फेज की कामयाबी के बाद अब सेकंड फेज में टाटा प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की कार्रवाई पूरे प्रदेश में शुरू की गई है। विभाग का कहना है कि सेकंड फेज में बस्ती मंडल में केवल राजकीय आईटीआई हर्रैया का ही चयन किया गया है। शासन ने प्रशिक्षण के लिए बनने वाले वर्कशाप के लिए 439.19 लाख का बजट निर्धारित करते हुए पहली किस्त जारी कर दी है। वर्कशाप के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को सौंपी गई है। राजकीय आईटीआई हर्रैया के प्रधानाचार्य महेंद्र वर्मा ने बताया कि टाटा प्रशिक्षण संस्थानों में अत्याधुनिक ट्रेड रोबोटिक, ईवी आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इन ट्रेड में प्रशिक्षण हासिल करने के बाद जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इन ट्रेड का संचालन इस क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा।
बस्ती व रुधौली में पहले से चल रहा प्रशिक्षण
राजकीय आईटीआई बस्ती व रुधौली में पहले से ही टाटा प्रशिक्षण केंद्र का संचालन हो रहा है। यहां पर कई अत्याधुनिक ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टाटा संस्थान की ओर से अत्याधुनिक वर्कशाप के निर्माण के साथ ही प्रशिक्षण में इस्तेमाल होने वाले लाखों रुपये के उपकरण प्रदान किए गए हैं। इस वर्ष से इन दोनों प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। राजकीय आईटीआई बस्ती में लगभग 100 प्रशिक्षु इस समय प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।