UP Board 10th and 12th Results Declared Scrutiny Available Until May 19 नंबर बढ़ाने का सुनहरा मौका, यूपी बोर्ड स्क्रूटनी के लिए 19 मई तक करें आवेदन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUP Board 10th and 12th Results Declared Scrutiny Available Until May 19

नंबर बढ़ाने का सुनहरा मौका, यूपी बोर्ड स्क्रूटनी के लिए 19 मई तक करें आवेदन

Sambhal News - यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। कई छात्र-छात्राएं अपने अंकों से नाखुश हैं। बोर्ड ने कहा है कि यदि अंक कम हैं, तो 19 मई तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन करें। आवेदन upmsp.edu.in पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 29 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
नंबर बढ़ाने का सुनहरा मौका, यूपी बोर्ड स्क्रूटनी के लिए 19 मई तक करें आवेदन

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में मिले अंकों को लेकर कुछ छात्र-छात्राएं नाखुश हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों से कहा है कि अगर आपको लगता है कि मेहनत के मुकाबले अंक कम मिले हैं, तो निराश मत होइए। 19 मई तक स्क्रूटनी के जरिए दोबारा कॉपी जांच कराकर अपना हक हासिल कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षार्थी upmsp.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद उसकी एक प्रिंट निकालनी होगी और चालान की प्रति संलग्न कर रजिस्टर्ड डाक से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय भेजनी होगी। यूपी बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि 19 मई के बाद या अधूरी जानकारी वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए बिना देरी के सही जानकारी के साथ फॉर्म भरें और भेजें।

500 रुपये में बदल सकते हैं अपने भविष्य का हिसाब

संभल। प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 500 रुपये शुल्क तय किया गया है। यदि किसी विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों हैं, तो दोनों के लिए अलग-अलग शुल्क भरना होगा। चालान के जरिये शुल्क का भुगतान करें और भविष्य संवारने का दूसरा मौका जरूर लीजिए।

यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है, अगर किसी छात्र-छात्रा को लगता है कि उन्हें नंबर कम मिले हैं, तो वह 19 मई तक स्क्रूटनी कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड परीक्षार्थी upmsp.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- श्यामा कुमार, डीआईओएस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।