Patients Disappointed as Drug Store in Moradabad Hospital Runs Out of Medicines अस्पताल में नहीं मिली जनऔषधि, मायूस लौटे मरीज, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPatients Disappointed as Drug Store in Moradabad Hospital Runs Out of Medicines

अस्पताल में नहीं मिली जनऔषधि, मायूस लौटे मरीज

Moradabad News - मुरादाबाद के मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में जनऔषधि केंद्र दवाओं से पूरी तरह खाली हो गया है। मरीजों को दवा नहीं होने के कारण अगले हफ्ते का इंतजार करने को कहा गया। नई एजेंसी द्वारा दवाओं की आपूर्ति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 17 May 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में नहीं मिली जनऔषधि, मायूस लौटे मरीज

मुरादाबाद। मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के बाद दवा लेने के लिए जनऔषधि केंद्र पर पहुंचे सैकड़ों मरीजों को मायूसी हाथ लगी। अस्पताल परिसर में स्थित जनऔषधि केंद्र शनिवार को दवाओं से पूरी तरह खाली हो गया। केंद्र पर पहुंचे सभी मरीजों को दवा नहीं होने का हवाला देकर दवा के लिए अगले हफ्ते का इंतजार करने के लिए कहा गया। सरकारी अस्पतालों के परिसर में संचालित जनऔषधि केंद्रों पर दवा की उपलब्धता कराने के लिए चयनित हुई नई एजेंसी की तरफ से आपूर्ति नहीं होने के कारण मंडलीय जिला अस्पताल के साथ ही ठाकुरद्वारा के सीएचसी में संचालित जनऔषधि केंद्र भी दवाओं से खाली हो गया है।

जिला अस्पताल स्थित जनऔषधि केंद्र के संचालक वरुण चौहान का कहना है कि नई एजेंसी की तरफ से अगले हफ्ते दवाओं की पहली खेप भेजे जाने का भरोसा दिलाया है, लेकिन जब तक दवाओं की आपूर्ति नहीं होती तब तक मरीजों को मायूस होकर ही लौटना पड़ेगा। अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर पर अधिकतर ऐसी ही दवाएं उपलब्ध हैं जिनमें सिर्फ एक ही साल्ट का इस्तेमाल किया गया है। विभिन्न बीमारियों के इलाज में साल्ट के कांबिनेशन के साथ ही दूसरे साल्ट की दवा की जरूरत भी पड़ रही है। यह दवाएं जनऔषधि केंद्र पर उपलब्ध होने के चलते डॉक्टर इन्हें मरीजों के पर्चे पर लिख रहे हैं। मरीजों को काफी सस्ती कीमत पर ये दवाएं उपलब्ध हो पा रही हैं। वरुण चौहान का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों में दवाओं की खेप पहुंच सकती है। जनपद के सरकारी अस्पतालों में जनऔषधि केंद्रों की उपलब्धता बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। मुरादाबाद में दवा आपूर्ति के लिए हाल ही में नई एजेंसी को जिम्मा सौंपा गया है। अभी दवाओं की आपूर्ति नहीं होना शुरुआती दिक्कत मानी जा सकती है, लेकिन, जल्द ही मरीजों को सुचारू रूप से दवा मिलना शुरू हो जाएगी। डॉ.कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।