Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलToken System Introduced at Post Office for Aadhaar Card Amidst Long Queues

टोकन सिस्टम लागू करने के बाद भी लग रही डाकघर पर भीड़

आधार कार्ड बनवाने के लिए घंटाघर के उप डाकघर में टोकन सिस्टम लागू किया गया है। फिर भी लोग लंबी लाइन में खड़े हैं। मुख्य डाकघर की मशीन खराब होने के कारण लोग दूसरे स्थानों से भी यहां आ रहे हैं। उप डाकघर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 10 Sep 2024 07:05 PM
share Share

आधार कार्ड बनवाने के लिए अब भी लोग परेशान है। घंटाघर के उप डाकघर में टोकन सिस्टम लागू कर दिया है। इसके बाद भी वहां लोगों की भीड़ लग रही है। आधार कार्ड बनाने को लोग लंबी लाइन लगाकर सुबह ही खड़े होने को मजबूर हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए शहर के अलावा अन्य जनपदों के लोग शहर में पहुंच रहे हैं। पहले सुभाष रोड स्थित मुख्य डाकघर व घंटाघर स्थित उप डाकघर में आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। करीब तीन सप्ताह से मुख्य डाकघर की आधार कार्ड बनाने की मशीन खराब पड़ी है। दूसरी मंजिल पर होने के बाद भी वहां लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। भीड़ को काबू करने के लिए उप डाकघर ने टोकन सिस्टम लागू कर दिया है। उसने 100 लोगों को टोकन बांट दिए है। मंगलवार को भी काफी संख्या में लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे और लगातार डाक कर्मियों पर दबाब बनाते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें