Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलSix Cattle Killed by Train in Firozpur Outrage from VHP and Bajrang Dal

मालगाड़ी से कट कर छह गोवंश की मौत

गुन्नौर तहसील के फिरोजपुर में रेलवे लाइन पर बैठे छह गोवंशीय को मालगाड़ी ने कुचल दिया। घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों ने शवों को ट्रैक से हटाया और 20 घंटे तक खंदक में पड़े रहे। विश्व हिंदू परिषद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 18 Sep 2024 03:55 PM
share Share

गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव फिरोजपुर के नजदीक होकर गुजर रही रेलवे लाइन पर बैठे छह गोवंशीय की मंगलवार शाम 3:50 बजे मालगाड़ी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे के कर्मचारी ने गोवंशों को रेलवे ट्रैक से हटाकर खंदक की ओर धकेल दिया। 20 घंटे तक रेलवे लाइन किनारे खंदक में गोवंश के शवों के टुकड़े पड़े रहे। बुधवार को जब विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गोवंश की कटने की भनक लगी तो लोगों ने रेलवे पुलिस कर्मचारियों से बातचीत की। नगर पंचायत बबराला के कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी गोवंश को बुधवार दो बजे करीब जेसीबी से गड्ढा कर दफन दिया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने बताया कि बबराला राजघाट रेलवे लाइन के बीच गांव फिरोजपुर के नजदीक गोवंश काटने की सूचना मिली थी।

बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद की टीम के साथ अंकित शर्मा, गोलू यादव, राजू यादव समेत सभी लोग पहुंचे इसके बाद गोवश के शवों के अंग क्षतिग्रस्त देख प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया और बबराला रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। नगर पंचायत बबराला के कर्मचारियों के सहयोग से रेलवे पुलिस ने सभी गोवंश को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोद का दफना दिया। बबराला रेलवे कर्मचारियों का कहना है की रेलगाड़ी से कटकर गोवंश की मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें