संभल में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की जगी उम्मीद
Sambhal News - सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने संभल लोकसभा क्षेत्र में आधार कार्ड और पासपोर्ट सेवाओं की आवश्यकता को संसद में उठाया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बताया कि संभल में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का प्रस्ताव...

सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा संभल लोकसभा क्षेत्र में आधार कार्ड और पासपोर्ट सुविधाओं की आवश्यकता को लेकर संसद में मुद्दा उठाया था। जिसके अब सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि संभल जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) खोलने का प्रस्ताव डाक विभाग के परामर्श से विदेश मंत्रालय के विचाराधीन है। यह जवाब सांसद द्वारा 28 मार्च 2025 को लोकसभा में किए गए विशेष उल्लेख के संदर्भ में दिया गया है, जिसमें उन्होंने संभल जिले में आधार और पासपोर्ट सेवाओं की अनुपलब्धता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।
विदेश मंत्री ने पत्र में यह भी स्पष्ट किया कि आधार सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आती हैं, इस पर विदेश मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं है। लेकिन पासपोर्ट सुविधाओं को लेकर मंत्रालय की गंभीरता से पहल जारी है। पत्र में कहा गया कि जनवरी 2017 से विदेश मंत्रालय और डाक विभाग की साझेदारी से पूरे देश में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) खोले जा रहे हैं। ऐसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जा रही है जहां पहले से कोई पासपोर्ट सेवा केंद्र मौजूद नहीं है। इसके अतिरिक्त, पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए वर्ष 2018 से 'भारत में कहीं भी आवेदन करें' योजना शुरू की गई है, जिसके तहत नागरिक देश के किसी भी पीएसके या पीओपीएसके में आवेदन कर सकते हैं, भले ही वह उनके गृह जिले के अधिकार क्षेत्र में न हो। संभल में पासपोर्ट सेवा की सुविधा शुरू होने से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा और उन्हें अन्य जिलों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इस पहल के लिए विदेश मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि वह तब तक प्रयास करते रहेंगे जब तक संभल को यह महत्वपूर्ण सुविधा प्राप्त नहीं हो जाती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।