हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से 9 वर्षीय बच्ची झुलसी, लोगों ने किया प्रदर्शन
Sambhal News - शनिवार को मोहल्ला लोहिया कॉलोनी में एक 9 वर्षीय बच्ची पूजा पर अचानक 11 हजार हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया। बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने बिजली...

नगर के मोहल्ला लोहिया कॉलोनी में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब 11 हजार हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर सड़क पर चल रही 9 वर्षीय पूजा के ऊपर गिर गया। झुलसी हुई हालत में बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नरेश यादव की नौ वर्षीय पुत्रीय सुबह सड़क से होकर गुजर रही थी। तभी ऊपर से अचानक हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार टूटकर उसके कंधे पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े और डंडे की मदद से तार हटाकर उसे बचाया। आनन-फानन में परिजन उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद मोहल्ले में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। राकेश यादव ने बताया कि यह हाईटेंशन लाइन काफी पुरानी है और तारों के टूटने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। सोमेश व नरेश ने लाइन को तत्काल बदलने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बिजली विभाग को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। यदि समय रहते मरम्मत होती तो यह हादसा टाला जा सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।