Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sambhal co anuj chaudhary s father had expressed fear of danger to his life now sp has given this statement

संभल सीओ अनुज चौधरी की जान पर खतरे का पिता ने जताया था अंदेशा, अब एसपी का आया ये बयान

  • एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस फोर्स के जवानों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम खुद लोगों को सुरक्षा देने वाले हैं। माता-पिता को अपने बच्चों की चिंता होती है, लेकिन हम उन्हें आश्वस्त करना चाहते हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
संभल सीओ अनुज चौधरी की जान पर खतरे का पिता ने जताया था अंदेशा, अब एसपी का आया ये बयान

CO Anuj Chaudhary: सीओ अनुज चौधरी को लेकर उनके पिता द्वारा सुरक्षा संबंधी चिंता जाहिर करने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। इस पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस फोर्स के जवानों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। एसपी ने कहा कि हम खुद लोगों को सुरक्षा देने वाले हैं। हालांकि, माता-पिता को अपने बच्चों की चिंता होती है, लेकिन हम उन्हें आश्वस्त करना चाहते हैं कि पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात है। हमराही भी साथ होते हैं, इसलिए किसी को सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारे ही पेरेंट्स इस तरह से चिंतित होंगे तो इससे एक गलत संदेश जाएगा। जो भी लोग पुलिस सेवा में हैं, उनके परिवार को निश्चिंत रहना चाहिए कि प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है।

सीओ अनुज चौधरी के बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव और कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और यहां तक कि सरकार बदलने पर उन्हें जेल भेजने की धमकी भी दे डाली। इसके विपरीत, साधु-संतों और हिंदू संगठनों ने खुलकर उनका समर्थन किया। एसपी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस बल के सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में एनकाउंटर: 7 साल की मासूम से रेप के आरोपी सरजू शेख को लगी गोली, गिरफ्तार

पिता ने जताया था जान पर खतरे का अंदेशा

साल में 52 जुमा और एक दिन होली वाला बयान देकर चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरे की बात तीन दिन पहले सामने आई है। अनुज के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने एक बयान में योगी सरकार से बेटे के लिए सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने विपक्षी नेताओं के बयानों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा नोटिस किए जाने का दावा करते हुए अपने बेटे की जान को खतरा बताया था। इसके साथ ही उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के लफंडर वाले बयान पर भी कड़ा एतराज जताया था। उन्‍होंने कहा था कि संजय सिंह को अपनी गलती माननी चाहिए नहीं तो उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:संभल सीओ अनुज चौधरी को जान का खतरा? पिता ने सरकार से मांगी सुरक्षा

चौधरी बृजपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे लग रहा है कि कुछ लोग बौखला गए हैं। कोई कह रहा है कि मार दो। कोई कुछ और कह रहा है। कोई लफंडर बता रहा है। विपक्षी दलों के नेताओं के बड़बोलेपन वाले बयानों को पाकिस्तान की आईएसआई भी नोटिस कर रही है। मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्‍यान देते हुए सीओ अनुज चौधरी की सुरक्षा का उचित प्रबन्‍ध करना चाहिए। उन्‍होंने लफंडर वाले बयान को लेकर सांसद संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।