Railway Employee Consumes Poisonous Substance RPF Rushes to Hospital रेलवे कर्मी ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, भर्ती, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRailway Employee Consumes Poisonous Substance RPF Rushes to Hospital

रेलवे कर्मी ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, भर्ती

Rampur News - एक रेलवे कर्मचारी आदेश कुमार ने किसी विवाद के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। 1 मई को हरिद्वार में ड्यूटी के दौरान अचानक गैरहाजिर होने के बाद वह घर लौट आए। हालत बिगड़ने पर वह रेलवे स्टेशन पहुंचे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 17 May 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे कर्मी ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, भर्ती

रेलवे कर्मचारी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर तुरंत रेलवे कर्मी को आरपीएफ ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मिलक थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी आदेश कुमार रेलवे में कर्मचारी हैं। उनकी इन दिनों हरिद्वार में ड्यूटी चल रही है। हरिद्वार में कार्य के दौरान बिना अवकाश के वह एक मई को अचानक ड्यूटी से गैरहाजिर हो गए। जिसके बाद वह घर आ गए। घर में किसी विवाद के कारण उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद वह रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और प्लेटफार्म पर बैठ गए। यहां हालत बिगड़ने पर किसी यात्री ने कंट्रोल को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रामपुर आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे और आदेश कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरपीएफ प्रभारी सिखा मलिक ने बताया कि आदेश रेलवे कर्मचारी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी थी। चिकित्सक ने बताया कि जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।