Foreign Forces Behind Sikh Conversions Near India-Nepal Border Sardar Harpal Singh Jaggi विदेशी ताकतों के जरिए नेपाल सीमा पर सिखों का कराया जा रहा धर्म परिर्वतन : जग्गी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsForeign Forces Behind Sikh Conversions Near India-Nepal Border Sardar Harpal Singh Jaggi

विदेशी ताकतों के जरिए नेपाल सीमा पर सिखों का कराया जा रहा धर्म परिर्वतन : जग्गी

Pilibhit News - ऑल इंडिया सिख वेलफेयर कौसिंल के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने आरोप लगाया कि भारत-नेपाल सीमा पर सिखों का धर्मांतरण विदेशी ताकतों द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 20,000 लोग धर्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 17 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
विदेशी ताकतों के जरिए नेपाल सीमा पर सिखों का कराया जा रहा धर्म परिर्वतन : जग्गी

ऑल इंडिया सिख वेलफेयर कौसिंल के अध्यक्ष एवं लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में सिखों का धर्मांतरण करने के पीछे विदेशी ताकत हैं। यह लोग कई तरह का लालच देकर सीधे साधे ग्रामीणो का धर्म परिर्वतन कराते हैं। ब्लॉक रोड स्थित गुरुद्धारा में आयोजित प्रेसवार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि नेपाल सीमा के गांव बैल्हा, टाटरगंज, बमनपुर भागीरथ में अभी तक करीब बीस हजार लोगों का धर्म परिर्वतन कराया जा चुका है। इस क्षेत्र में अब तक सिख धर्म से पास्टर बनाए गए लोग लगातार धर्म परिवर्तन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में सौहार्द के प्रतीक हैं। पर यहां पर हो रहे हैं धर्म परिवर्तन विदेशी ताकत और विदेशी एजेंसियों द्वारा नेपाल के रास्ते कराया जा रहा है। इससे देश की आंतरिक सुरक्षा पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा हम किसी भी धर्म से भेदभाव नहीं करते हैं और हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा लगातार हो रहे धर्मांतरण को लेकर 13 मई को प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात की गई थी। इसके बाद ही इस मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस दौरान गुरदयाल सिंह, जसवंत सिंह, चंद्रपाल सिंह, परमजीत सिंह, जरनैल सिंह, मक्खन सिंह ने कहा कि जिन सिखों का धर्मांतरण हुआ है वह लोग अभी अपने नाम के आगे जाति एवं सिंह लगा रहे हैं। यह अत्यंत गलत है। अगर वह स्वेच्छा से ईसाई धर्म अपना रहे तो वह अपना जाति एवं धर्म बदलें एवं जिला अधिकारी को धर्म परिवर्तित होने की सूचना दें। प्रेसवार्ता से पहले प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यालय पर डीएम संजय कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया से भी नेपाल सीमा पर हो रहे धर्मांतरण को लेकर बातचीत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।