Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरPower Corporation Engineer Expresses Anger Over Poor Revenue Collection

बकाया वसूली होने पर दी कार्रवाई की चेतावनी

पॉवर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता एमके अहिरवार ने बकाया वसूली में कमी पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि तीन महीने से अधिक का बकाया होने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जाएगा। वसूली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 19 Sep 2024 05:21 PM
share Share

पॉवर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता एमके अहिरवार ने नगर क्षेत्र में अपेक्षित बकाया वसूली न होने पर रोष प्रकट किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि वसूली कम होने पर वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक में अधीक्षण अभियंता एमके अहिरवार ने बिजली बिलों की अपेक्षित वसूली न होने पर रोष प्रकट किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस उपभोक्ता पर तीन माह से अधिक का बिल बकाया है तो उसका तत्काल कनेक्शन काट दिया जाए। बिना बिल जमा किए कनेक्शन न जोडा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कम वसूली रहने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिसके चलते उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया, एसडीओ तल्हेड़ी बुजुर्ग संतोष कुमार, जेई विजय शर्मा, मो. जीशान, गोविंद, रिंकू कुमार, संजय सिंह और निकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें