Fire Erupts Near Railway Track in Lachhnor-Nagal Road Fire Department Averts Major Disaster रेलवे लाइन किनारे आग लगने से अफरातफरी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFire Erupts Near Railway Track in Lachhnor-Nagal Road Fire Department Averts Major Disaster

रेलवे लाइन किनारे आग लगने से अफरातफरी

Saharanpur News - महानगर में लाखनौर-नागल मार्ग पर रेलवे लाइन के किनारे घास फूंस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम ने 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारण का पता नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 18 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे लाइन किनारे आग लगने से अफरातफरी

महानगर में लाखनौर-नागल मार्ग पर रेलवे लाइन किनारे घास फूंस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीमे मौके पर पहुंच गई। टीमों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से बच गया। क्योंकि, बराबर से ही रेलवे ट्रैक है और ट्रेने गुजरती हैं। ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था। हादसा शनिवार की दोपहर हुआ। लाखनौर-नागल मार्ग लोगों ने रेलवे ट्रैक किनारे घास फूंक में धुआं उठता देखा। देखते ही देखते कुछ ही देर में घास फूंस में आग लग गई। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी माहौल बन गया।

लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। नागल और शहर से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 20 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया और हादसा होने से बच गया। क्योंकि, बराबर में ही रेलवे ट्रैक है, जहां से रोजाना कई ट्रेनें गुजरती है। आग बढ़ जाती तो रेलवे ट्रैक को भी नुकसान हो सकता था। समय रहते विभाग की टीमों ने आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने की वजह से स्पष्ट नहीं हो सकी है। सीएफओ प्रताप सिंह ने बताया कि घासफूंस में आग लगी थी। मौके पर टीमों ने पहुंचकर आग को बुझा दिया। -----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।