राष्ट्रपति भवन के नाम से जेल में फर्जी पत्र भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार
Saharanpur News - सहारनपुर जिला जेल में एक हत्यारोपी को समय से पहले रिहा कराने के लिए फर्जी पत्र भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने राष्ट्रपति भवन के नाम से पत्र भेजा था, लेकिन जेल प्रशासन की सतर्कता से...

सहारनपुर जिला जेल में बंद एक हत्यारोपी को समय से पहले रिहा कराने के लिए फर्जी तरीका अपनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जेल प्रशासन की सतर्कता से आरोपी की साजिश नाकाम हो गई। आरोपी ने राष्ट्रपति भवन के नाम से एक हत्यारोपी को छुड़ाने के लिए डाक द्वारा फर्जी पत्र जेल प्रशासन को भेजा था। 7 फरवरी 2025 को जेल प्रशासन को एक पत्र डाक से मिला, जिसमें लिखा था कि जेल में बंद हत्यारोपी अजय को समय से पहले रिहा किया जाए। पत्र पर राष्ट्रीय विशेष अदालत और राष्ट्रपति भवन का नाम लिखा था। तत्कालीन जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश सिंह को पत्र की भाषा और जानकारी पर शक हुआ।
उन्होंने बंदी अजय से जुड़ी सभी जानकारी खंगाली, लेकिन ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे यह साबित हो सके कि पत्र असली है। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना जनकपुरी थाने को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पता चला कि यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है। शनिवार को पुलिस ने पत्र भेजने वाले देवबंद के सलौनी पीर निवासी आरोपी ईश्वर चंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब साजिश में शामिल लोगों की जांच कर रही है। आरोपी द्वारा फर्जी पत्र भेजकर बंदी को रिहा कराने की यह चाल सफल नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।