रामलीला मैदान में नहीं मंडी समिति में लगे साप्ताहिक पीठ
Saharanpur News - देवबंद के उद्योग व्यापार मंडल ने पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री से मिलकर रामलीला मैदान में साप्ताहिक पीठ लगाने की मांग की। उनका कहना है कि बुधवार को पीठ लगने से शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। अन्य...

देवबंद। उप्र. उद्योग व्यापार मंडल ने पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह मुलाकात कर उन्हें दिए ज्ञापन में रामलीला मैदान में लगाई जाने वाली साप्ताहिक पीठ को रविवार को दिन मंडी समिति में लगवाए जाने की मांग की। कहा कि बुधवार को पीठ लगने से देवबंद की घनी आबादी में जाम की स्थिति बनी रहती है। उप्र. उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक राज सिंघल ने दिए ज्ञापन में कहा कि पूरे प्रदेश और जनपद में साप्ताहिक पीठ छुट्टी के दिन लगाई जाती है। लेकिन देवबंद अपवाद है यहां बाजार खुलने के दिन लगाई जाती है। कहा कि रामलीला मैदान में पीठ लगाए जाने से देवबंद क्षेत्र के अनाज मंडी, एमबीडी चौक, मेन बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में जाम की स्थिति रहती है। इस दौरान अश्वनी मित्तल, विजय गिरधर, अखिल जैन, अशोक वर्मा, विपिन भारतीय, शिवम सिंघल, रविन्द्र चौधरी, सतवीर सिंह कसाना, वरयाम खान और रजन छाबड़ा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।