गेहूं की खेत में मगरमच्छ देख किसानों के उड़े होश, बचने-बचाने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी, देखें वीडियो
ललितपुर के एक गांव में तब हड़कंप मच गया। जब 12 फीट लंबा और 2 कुंतल वजनी मगरमच्छ गेहूं के खेत में घुस गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग दी। जिसके बाद जेसीबी की मदद से भारी भरकम मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया।

यूपी के ललितपुर के एक गांव में तब हड़कंप मच गया। जब 12 फीट लंबा और 2 कुंतल वजनी मगरमच्छ गेहूं के खेत में घुस गया। मगरमच्छ पर नजर पड़ते ही ग्रामीणों के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग दी। जिसके बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग को जेसीबी मंगानी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद उसे जेसीबी की मदद से उठाकर ट्राली में रखा गया। वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना जाखलौन थाना क्षेत्र के जीरोन ग्राम पंचायत का है। जहां एक खेत में बेतवा नदी से मगरमच्छ आ गया। आते-जाते समय उस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसका आकार देख किसानों होश फाख्ता हो गए। उन्होंने जाखलौन पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद थाना प्रभारी जाखलौन ने वन विभाग प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह को इस मामले की जानकारी दी।जिसके बाद प्रभागीय निदेशक ने तत्काल प्रभाव से रेंज अफसर को रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर भेजा गया।
वन कर्मियों के इस दल ने बताए स्थान पर मगरमच्छ को तलाश किया। जहां जीरोन गांव स्थित गोशाला के पीछे गेहूं के एक खेत में 12 फीट लंबा और 02 कुंतल वजनी नर मगरमच्छ दिखाई दिया। जिसकी अनुमानित उम्र 15 वर्ष आंकी गई। वन विभाग की टीम ने रस्सियों और बोरियों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा और फिर जेसीबी से उसको उठाकर ट्रैक्टर ट्राली में लाद दिया। हालांकि मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग के पसीने छूट गए। वहीं उसका आकार देख सब दंग रह गए। मगरमच्छ के रेस्क्यू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक जेसीबी की मदद से मगरमच्छ को ट्राली में लादा जा रहा है।
पीलीभीत के खन्नौत नदी के किनारे मिला मगरमच्छ का शव
शाहजहांपुर-पीलीभीत बॉर्डर पर खन्नौत नदी के किनारे एक मगरमच्छ मृत अवस्था में पड़ा मिला है, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग अभी तक उसकी पुष्टि नहीं कर पाया कि उसकी मौत किस कारण हुई है। जबकी स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दूरी पर बाघ के पग चिन्ह भी देखे गए हैं।