Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरTrain Derailment Plot Foiled on Rampur-Kathgodam Line Emergency Brake Saves Passengers

पहले से ही घात लगाकर बैठे थे साजिशकर्ता, 27 मिनट के अंदर रखा ट्रैक पर खंभा

बुधवार रात रामपुर-काठगोदाम रेल लाइन पर एक ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पहले एक पुराना बिजली का खंभा ट्रैक पर रखा गया था। देहरादून एक्सप्रेस के पायलट ने इमरजेंसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 19 Sep 2024 08:21 PM
share Share

बुधवार देर रात रामपुर-काठगोदाम रेल लाइन पर भी ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले रेल लाइन पर साजिशन सात मीटर लंबा बिजली का खंभा रख दिया। संयोग से यहां से गुजर रही देहरादून एक्सप्रेस के लोको पायलट की निगाह ट्रैक पर रखे खंभे पर पड़ गई। उसने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। मामले में एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला ने बताया कि रुद्रपुर में घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जिस पर सामने आया कि बिजली का खंबा पुराना था। वह पास में ही झाड़ी में पड़ा था। जिसको उठाकर रेलवे लाइन पर रखा गया था। इससे पहले 9:38 बजे काठगोदाम से चलकर रामपुर की तरफ काठगोदाम एक्सप्रेस पास हुई थी। उस समय रेलवे लाइन पर खंभा नहीं था। बताया कि दस बजे के आसपास ही खंबा रखा गया था।

हादसे की आशंका सुन डर गए यात्री

बिलासपुर। ट्रेन में बैठे सैकड़ों यात्री इस घटना से एकाएक खौफजदा हो गए। हादसे और डर के बीच वह ईश्वर का धन्यवाद करते नजर आए। बताया जाता है कि दिल्ली से चलकर काठगोदाम जाने वाली नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस में रोजाना सैकड़ों की तादाद में यात्री यात्रा करते हैं। यह एकमात्र ट्रेन नैनीताल और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले पर्यटकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा स्थानीय तहसील के भी काफी लोग इसी ट्रेन से यात्रा करते हैं। मगर जब रात्रि में इस घटना की खबर ट्रेन के यात्रियों को लगी तो उनके होश उड़ गए। वह डर से सहम गए और कहीं हादसे हो जाता, यह सोच कर खौफजदा हो गए। बाद में यात्रियों ने ईश्वर का धन्यवाद किया। इस दौरान कुछ यात्री तो ट्रेन से उतर कर ट्रैक किनारे भी खड़े हो गए थे। साथ ही यात्रियों ने फोन के माध्यम से अपने परिचितों को भी घटना से अवगत करवाया। उधर, हादसे का आशंका जताते हुए क्षेत्रीय लोग सारा दिन इसी घटना की चर्चा करते नजर आए। कुछ लोग जहां रेलवे विभाग को लापरवाही का जिम्मेदार ठहरा रहे थे तो कुछ शरारती तत्वों को कोस रहे थे। कुल मिलाकर यात्रियों के लिए वो पंद्रह से बीस मिनट का समय डर और खौफ में गुजरता हुआ दिखाई दिया।

एक माह में कई बार ट्रेन पलटाने की साजिश... बड़े खतरे की ओर इशारा

रामपुर। संवाददाता

उत्तर प्रदेश में महज एक माह में एक के बाद एक हुई रेल ट्रैक पर पटनाएं किसी बड़े पड़यंत्र की ओर इशारा कर रही हैं। साथ ही हर असफल घटना के बाद अगली घटना भी बड़े खतरे के संकेत दे रही है। रामपुर में रेल पलटने से पहले कानपुर, कासगंज-फर्रुखाबाद और गाजीपुर में भी ऐसी नाकाम कोशिश हो चुकी है। अब इसको लेकर जीआरपी और रेलवे पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।

16 अगस्त की रात पनकी के नजदीक साबरमती एक्सप्रेस के सामने ट्रैक पर एक और पटरी रखकर बड़ा हादसा करने की कोशिश की गई थी। घटना के दौरान ट्रेन की 22 बोगियां डिरेल भी हो गई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था। वहीं, ट्रैक पर भरा गैस सिलिंडर मिलने, पास में ही पेट्रोल बम, चारूद जैसा पदार्थ और माचिस मिलना के बाद गाजीपुर में रेलवे लाइन पर लकड़ी का बोटा रखा गया था। अब रामपुर में एक बार ट्रेन पलटने के प्रयास ने अधिकारियों को परेशान कर दिया है।

-------------

कैमरों के फुटेज जुटाए, ट्रैक से लेकर झाड़ियों तक छानबीन

रामपुर। जांच में लगी टीमों ने अलग-अलग जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाए हैं। इसके अलावा सर्विलांस और एलआईयू की टीम भी जांच कर रही है। रेल पटरियों से छेड़छाड़ जैसे मामलों में पहले पकड़े जा चुके लोगों से पूछताछ की जा रही है। बृहस्पतिवार को भी सीओ,थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर मामले की जांच की और जानकारी जुटाई।

------------

पेट्रोलिंग और सत्यापन के दावे पर उठने लगा सवाल

रामपुर। पेट्रोलिंग और सत्यापन कार्य के दावे पर अब सवाल खड़े उठने लगे हैं। गाजीपुर और कानपुर में हुई रेलवे लाइन के साथ घटना के बाद डीजीपी ने पेट्रोलिंग और सतर्कता रखने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ को रात में पेट्रोलिंग करने के साथ ही रेल लाइन के आसपास रहने वाले लोगों को सत्यापन के आदेश दिए गए थे। साथ ही लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। रेलवे ट्रैक किनारे बच्चों को न भेजने की भी बात कही गई थी। अब सवाल उठने लगा है कि जब जिम्मेदार इतने सक्रिय थे तो आधी रात को कैसे खंबा रेलवे ट्रैक पर पहुंचा।

------------------------------------------

शरारती तत्वों ने डाली सैकड़ों जिंदगी खतरे में

बिलासपुर। शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का भारी भरकम खंभा रखकर सैकड़ों लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। लेकिन, लोकों पायलट की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। अगर ट्रेन शरारती तत्वों की इस करतूत से हादसे का शिकार हो जाती तो शायद इसका परिणाम काफी खतरनाक साबित होता। हालांकि, स्थानीय पुलिस इस मामले को लेकर शांति बनाए नजर आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें