Suspension Controversy Principal Jayashree Verma Fails to Relinquish Charge After Notice शिक्षा विभाग कराएगा प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSuspension Controversy Principal Jayashree Verma Fails to Relinquish Charge After Notice

शिक्षा विभाग कराएगा प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज

Rampur News - चमरौआ ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर पटटी की इंचार्ज प्रधानाध्यापक जयश्री वर्मा के खिलाफ बीएसए द्वारा नोटिस भेजने के बावजूद भी चार्ज नहीं छोड़ने के मामले में केस दर्ज कराया जाएगा। उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 16 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा विभाग कराएगा प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज

चमरौआ ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर पटटी की इंचार्ज प्रधानाध्यापक जयश्री वर्मा के खिलाफ बीएसए द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद भी स्कूल का चार्ज नहीं छोड़ने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की और से केस दर्ज कराया जाएगा। लापरवाही के आरोपों में घिरीं उच्च प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर पट्टी में तैनात इंचार्ज अध्यापिका जयश्री वर्मा को खंड शिक्षा अधिकारी चमरौआ राजेंद्र सिंह बोरा की आख्या पर तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित किया था। इसके दो दिन बाद ही निलंबन आदेश स्थगित कर उच्च प्राथमिक विद्यालय जोलपुर में अटैच कर दिया गया था। परंतु करीब तीन माह बाद भी उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर पट्टी का चार्ज नहीं छोड़ा।

खंड शिक्षा अधिकारी चमरौआ राजेंद्र सिंह बोरा ने बताया कि जयश्री वर्मा ने निलंबन के उपरांत भी विद्यालय का चार्ज अपने साथी अध्यापक को नहीं सौंपा गया। जिससे स्कूल में अन्य शिक्षकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर वह टीम के साथ बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर पट्टी में पहुंचे जहां पर जयश्री वर्मा को अपने साथी अध्यापक को चार्ज देने के लिए बुलाया गया, परंतु वह करीब 2:30 बजे तक विद्यालय नहीं पहुंची और टाल मटोल करती रहीं। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए कल्पना देवी ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक जयश्री वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। --- दो दिन में निलंबन बापस होने पर उठ चुके हैं सवाल इंचार्ज प्रधानाध्यापक जयश्री वर्मा पर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर आरोप लगाए थे। जिस पर डीएम के आदेश पर जांच शुरू की गई। जांच में सहयोग न करने पर इन्हें 11 फरवरी को निलंबित किया गया था। फिर अगले दूसरे ही दिन 13 फरवरी को बीएसए ने जयश्री वर्मा का निलंबन स्थगित होने का आदेश जारी कर दिया। जिस पर लोगों ने दो दिन में निलंबन बापस लेने को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी थीं। --नोटिस के बाद भी नहीं छोड़ा चार्ज इंचार्ज प्रधानाध्यापक जयश्री वर्मा का निलंबन रद्द होने के बाद उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर पट्टी से उच्च प्राथमिक विद्यालय जोलपुर में अटैच कर दिया गया था। परंतु करीब चार माह बीत जाने के बाद भी उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर पट्टी का चार्ज नहीं छोड़ा। जिसको लेकर बीएसए ने उन्हें कई बार नोटिस भी भेजा पर उन्होनें उसका कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।