नामांकन में लापरवाही पर 162 स्कूलों को नोटिस,होगी कार्रवाई
Rampur News - जिले के 162 परिषदीय स्कूलों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नामांकन में लापरवाही के कारण नोटिस जारी किया गया है। एक अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद, इन स्कूलों में एक भी नामांकन...

परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों की जिम्मेदारी तय होने के बावजूद लापरवाही बरतने के मामले में जिले 162 विद्यालयों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जिले में परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इसमें प्रगति बहुत धीमी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को नवीन नामांकन कराने के लिए जिम्मेदारी दी थी। इसके बावजूद 162 स्कूलों में एक भी नामांकन नहीं हुआ।
मई माह बीतने को है, लेकिन इन स्कूलों की प्रगति शून्य है। जिस कारण इन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। बीएसए कल्पना देवी ने बताया कि नामांकन में लापरवाही बरतने पर विद्यालयों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस के बाद भी नामांकन में इजाफा नहीं हुआ तो जिम्मेदार प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।