Nine Injured in Major Accident Due to Speed Breakers in Kemri Road स्पीड ब्रेकर से चार वाहन आपस में टकराए, नौ घायल, पांच रेफर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNine Injured in Major Accident Due to Speed Breakers in Kemri Road

स्पीड ब्रेकर से चार वाहन आपस में टकराए, नौ घायल, पांच रेफर

Rampur News - केमरी मार्ग में स्पीड ब्रेकर के कारण चार वाहनों के बीच टकराव हुआ, जिसमें एक मासूम सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 18 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
स्पीड ब्रेकर से चार वाहन आपस में टकराए, नौ घायल, पांच रेफर

केमरी मार्ग में स्पीड ब्रेकर के कारण चार वाहन आगे-पीछे से आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक मासूम सहित नौं लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। शनिवार की दोपहर थाना मीरगंज निवासी अतीक अहमद व अबरार बाइक द्वारा बाग में डालने वाली दवा लेने हेतु बाइक द्वारा आ रहे थे। जबकि डिबडिबा गांव निवासी हरजिंदर सिंह अपनी स्कूटी से केमरी की तरफ जा रहे थे। इसी बीच केमरी-मिलक मार्ग स्थित गांव धावनी हसनपुर के निकट मार्ग में मौजूद स्पीड ब्रेकरों पर दोनों वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

साथ ही इन वाहनों के पीछे चल रही दो अन्य बाइक भी इस हादसे का शिकार हो गईं। इस हादसे में चारों वाहनों पर सवार नौं लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पाकर दो एंबुलेंस और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। लेकिन, यहां चिकित्सकों ने निजी उपचार के बाद अतीक अहमद व अबरार निवासी मढनपुर थाना मीरगंज, सोनी और तीन वर्षीय मासूम अनायजा सहित चार लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों में मौ. रफी, हरजिंदर सिंह, पिंकी, सुमित कुमार, फरिदा सहित आदि शामिल हैं। इनका इलाज सीएचसी पर किया जा रहा है। चिकित्साधीक्षक डा. अजीज हसन अंसारी ने बताया कि वाहनों के एक साथ टकराने से करीब नौ घायल अस्पताल पहुंचे थे। जिनमें चार घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। उधर, मुख्य मार्ग में बने स्पीड ब्रेकरों को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा आक्रोश जाहिर किया है। उनका कहना है कि रोजाना यहां लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं और प्रशासन मौन है। यहां से स्पीड ब्रेकरों को जल्द से जल्द खत्म करवाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।