Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरHealth Department Seals Unregistered Family Hospital After Fetal Death Incident

मसवासी में अपंजीकृत फैमिली हॉस्पिटल सील, हड़कंप

गर्भस्थ शिशु की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे फैमिली हॉस्पिटल को सील कर दिया। महिला की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे दूसरे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 19 Sep 2024 07:32 PM
share Share

गर्भस्थ शिशु की मौत के मामले की जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फैमिली हॉस्पिटल को सील कर दिया है। फैमिली हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा था। बीते मंगलवार को क्षेत्र के गांव मझरा खुशहालपुर निवासी मोहम्मद रफी ने प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी नसीम जहां उर्फ बबली को नगर में मदरसे के सामने स्थित फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इस दौरान महिला की सास आसिया भी हॉस्पिटल में साथ थी। रात में महिला की तबियत बिगड़ने पर आसिया ने नर्सिंग होम के स्टाफ को बताया तब स्टाफ ने एक इंजेक्शन लगाकर ड्रिप लगा दी थी। जिसके बाद तो महिला की हालत और अधिक बिगड़ गई। परिजनों ने नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद नर्सिंग होम का स्टाफ गायब हो गया। हालत बिगड़ती देख परिजन नसीम जहां को उत्तराखंड काशीपुर के हायर सेंटर ले गए। जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की रात ही मौत हो चुकी है। इसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन कर मृतक शिशु को बाहर निकाला। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉक्टर केके चाहल ने टीम के साथ फैमिली हॉस्पिटल पर छापामार कार्रवाई की। अधिकारियों ने हॉस्पिटल संचालक से रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात मांगे गए लेकिन संचालक के पास कोई वैध कागजात नहीं मिले। टीम ने फैमिली अस्पताल को सील कर दिया है। जानकारी पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर केके चाहल ने बताया कि फैमिली अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा था। जिसके चलते हॉस्पिटल को सील किया गया है। उन्होंने कहा है कि नगर व क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल व नर्सिंग होम संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें