Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रायबरेलीContract Worker Alleges Assault by Brothers Over Electricity Bill Dispute

संविदा कर्मी ने भाइयों पर लगाया मारपीट का आरोप

ऊंचाहार में एक संविदा कर्मचारी ने दो सगे भाइयों पर मारपीट का आरोप लगाया है। कर्मचारी ने विद्युत कनेक्शन के बकाया बिल की वसूली के लिए उनके घर गया था। बकाया मांगने पर दोनों भाइयों ने मारपीट की। मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 11 Sep 2024 12:49 PM
share Share

ऊंचाहार, संवाददाता। बिजली विभाग में तैनात एक संविदा कर्मी ने दो सगे भाइयों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।संविदा कर्मी ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।

ऊंचाहार विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा कर्मचारी विनीत कुमार का कहना है कि नगर के गायत्री मोहल्ला स्थित दो सगे भाई एक विद्युत कनेक्शन का उपभोग करते हैं। जिसका विद्युत बिल काफी बकाया है। विद्युत बिल की वसूली के लिए वह उनके घर गया था। उन्होंने दो बार विद्युत बिल का आंशिक भुगतान किया। जिसे जमा कर दिया गया है। अभी भी काफी पैसा बाकी है। बकाया पैसा मांगने पर बुधवार सुबह दोनों भाइयों ने संविदा कर्मचारियों के घर पहुंच कर उसके साथ मारपीट की है। आसपास के लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया। उसके बाद कोतवाली पहुंचे संविदा कर्मचारी ने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें