Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Property worth Rs 7 crore of a vicious criminal was confiscated in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधी की सात करोड़ की संपत्ति कुर्क, प्रेमिका के साथ मिलकर की थी शिक्षक की हत्या

  • मुजफ्फरनगर में शिक्षक का अपहरण कर हत्या के आरोपी की सात करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। डीएम के आदेश के बाद यह कार्रवाई की है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरSun, 15 Sep 2024 05:19 PM
share Share

यूपी के मुजफ्फरनगर के जानसठ में शिक्षक का अपहरण कर हत्या के आरोपी की सात करोड़ की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क की है। जानसठ पुलिस ने एसएसपी की संस्तुति पर डीएम के आदेश पर शातिर अपराधी की अलग अलग जगह मौजूद सम्पत्ति गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम मे कुर्क की है। अपराधी की पुलिस ने मेरठ, गाजियाबाद व उत्तराखंड के ऋषिकेश में पहुंचकर उसकी सम्पत्ति कुर्क की। शातिर अपराधी ने जानसठ के एक शिक्षक की हत्या की थी।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि अभियुक्त गाजियाबाद के मुरादनगर थाने के जीतपुर का रहने वाला अजय उर्फ अजीत पुत्र किरन सिंह उर्फ किरणपाल द्वारा साल 2011 से 2023 तक हत्या, हत्या का प्रयास, कूटरचित दस्तावेज, चैको व धोखाधडी व अवैध शस्त्रों की तस्करी के अपराध कारित कर अवैध रुप से संपत्ति अर्जित कर अपने नाम की थी।

इसके अलावा अपनी पत्नी व बेटे के नाम कुल सात अचल संपत्ति और छह चल सम्पत्ति ( कार/मोटर साईिकल) अर्जित की थी। इस मामले में उसके खिलाफ जानसठ थाने में गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी अभिषेक सिंह की संस्तुति पर डीएम ने उसकी सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे। जानसठ पुलिस ने शातिर अपराधी की गाजियाबाद, मेरठ व ऋषिकेश में पहुंचकर लगभग 6.81 करोड रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत कुर्क कर लिया है।

यह था मामला

शातिर अपराधी अजित उर्फ अजय ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर लगभग चार साल जानसठ के एक शिक्षक का अपहरण कर हत्या कर दी थी। अपराधी शिक्षक को अपने साथ गजियाबाद ले गया था। उसके बाद फ्लैट में साथियों के साथ मिलकर हत्या करने के बाद शव को मोदीनगर गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर जेल भेज दिया था। कोरोना काल में यह शातिर अपराधी दूसरे व्यक्ति के नाम से जेल से फरार हो गया था। उसके खिलाफ नई मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शातिर अपराधी ने अपनी पत्नी के साथ एक व्यक्ति की टीपीनगर मेरठ क्षेत्र में हत्या करने के बाद शव की शिनाख्त स्वयं की दिखाई थी। उस समय उसकी पत्नी ने उसकी शिनाख्त अपने पति अजित उर्फ अजय के रुप में की थी। शक होने पर पुलिस ने शव का डीएनए कराया था तो शव किसी ओर का निकला था। उसके बाद पुलिस ने शातिर अपराधी व उसकी पत्नी को झूठी शिनाख्त व हत्या का आरोपी बनाया था।

ये भी पढ़े:सरकार है या सेवानिवृत्त हो गई? लोढ़ा ग्रुप के कर्मचारी से मारपीट पर बोले अखिलेश

कुर्क की गयी अचल संपत्ति

1. दो दुकान, जिनका क्षेत्रफल 281.65 वर्गमीटर सैक्टर प्रथम पाकेट सी आवासीय योजना वेदव्यासपुरी टीपीनगर मेरठ मे आरोपी के बेटे रविकान्त के नाम एक करोड।

2. दुकान व गोदाम, क्षेत्रफल 269.23 वर्ग मीटर जेडी एन्क्लेव राजस्व गांव खडौली थाना टीपीनगर जिला मेरठ अभियुक्त की पत्नी कविता के नाम कीमत 1.75 करोड।

3. मकान, क्षेत्रफल 195.75 वण्डर सिटी कालोनी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ जो अभियुक्त की पत्नी कविता के नाम कीमत 1.60 करोड।

4. प्लाट क्षेत्रफल 117.05 वर्ग मीटर जेडी एनक्लेव राजस्व गांव खडौली थाना टीपीनगर जिला मेरठ में जो अभियुक्त ने कार्रवाई से बचने के लिए उपहार मे बेटे सूर्यकान्त के नाम किया गया है। जिसकी कीमत 50 लाख रुपए।

5. दुकान व गोदाम क्षेत्रफल 125.41 वर्ग मीटर गांव खडौली थाना कंकरखेडा जिला मेरठ में जो अभियुक्त ने कारवाई से बचने के लिए उपहार मे पुत्र सूर्यकान्त के नाम किया गया है। जिसकी कीमत 80 लाख रुपए।

6. आवासीय फ्लेट थर्ड फलोर क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर हरिपुर कला ऋषिकेश जनपद देहरादून उत्तराखण्ड जो अभियुक्त की पत्नी कविता की नाम से है। जिसकी कीमत 30 लाख रुपए है।

7. आवासीय फ्लैट, वीवीआईपी एन्क्लेव राजनगर एक्सटेन्शन नूर नगर थाना नन्दग्राम गाजियाबाद जो अभियुक्त अजय उर्फ अजीत के नाम था, जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है।

कुर्क की गयी चल संपत्ति

पल्सर बाइक, बुलेट , मारुति ब्रेजा, बुलेट क्लासिक, स्कूटी, टीवीएस बाइक को कुर्क कर लिया गया है। चल सम्पत्ति कीमत लगभग 6. 38 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें