Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav made a sarcastic comment on the attack on Lodha Group employee in Ayodhya

यूपी में सरकार है या सेवानिवृत्त हो गई? अयोध्या में हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के कर्मचारी से मारपीट पर बोले अखिलेश

  • अयोध्या में हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के कर्मचारी से जमीन कब्जेदारी को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने कर्मचारी की तहरीर पर नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस बीच सपा प्रमुख की एक पोस्ट से मामले ने तूल पकड़ लिया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 15 Sep 2024 04:48 PM
share Share

यूपी के अयोध्या क्षेत्र के तिहुरा माझा में हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के कर्मचारी मनोज कुमार से जमीन कब्जेदारी को मारपीट हो गई। पुलिस ने कर्मचारी की तहरीर पर नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एक पोस्ट से मामले ने तूल पकड़ लिया है।

कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के तिहुरा माझा में हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा की जमीन की कब्जेदारी को लेकर ग्रामीणों और कंपनी के कर्मचारी मनोज कुमार से मारपीट का मामला सामने आया है। मनोज की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा की साइट पर राम आशीष यादव के खेत की जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। जमीन पर नाजायज रूप से रामरूप माझी ने कब्जा कर रखा था जिसे हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा अपने कब्जे में ले रहा था।

उसी दौरान रमेश माझी, रवीश माझी, दीपक माझी, धमेंद्र माझी पुत्र रामरूप माझी, विजय माझी पुत्र राजेश माझी, राजेश माझी पुत्र चमारू माझी, कुलदीप माझी पुत्र लालमन माझी, गोलू माझी पुत्र देवपत्र माझी, अरविंद माझी भांजा रामरूप मारने-पीटने लगे और जान से मारने की नीयत से सिर पर वार कर दिया। पिटाई से सिर फट गया और गंभीर चोटे आई हैं। शोर सुनकर साथी कर्मचारियों ने उसे बचाया। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नौ आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चोटिल को मेडिकल के लिए भेज दिया गया। पांच आरोपितों को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की गई है।

अखिलेश ने किया पोस्ट किसानों को हिरासत, अरबपतियों को राहत

मारपीट का लगभग 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बताया जा रहा है कि यह इसी मारपीट का वीडियो है। इमसें अखिलेश ने लिखा है कि अयोध्या में किसानों को हिरासत, अरबपतियों को राहत, उत्तर प्रदेश में सरकार है या सेवानिवृत्त हो गई। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें