भविष्य सशक्त करने के लिए है डिजिटल परिवर्तन
Prayagraj News - प्रयागराज में विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. विवेक गर्ग ने बताया कि केवल 26% किशोर लड़कियां प्रौद्योगिकी का आत्मविश्वास से उपयोग कर रही हैं। प्रो. गीतिका ने कहा कि...

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया (आईईआई), इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स (आईईटीई) और शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआईईटी) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एमएनएनआईटी में विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि एनवीटी ग्रुप बेंगलुरु के संस्थापक निदेशक, प्रसिद्ध उद्यमी और शिक्षाविद् एवं पुरा छात्र डॉ. विवेक गर्ग ने कहा कि वैश्विक अध्ययनों से पता चलता है कि केवल 26 फीसदी किशोर लड़कियां ही सीखने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग आत्मविश्वास से कर रहीं हैं। डिजिटल परिवर्तन केवल डिवाइस या कोडिंग के बारे में नहीं है, बल्कि भविष्य का निर्माण सशक्त बनाने के लिए है।
मुख्य वक्ता प्रो. गीतिका ने कहा कि वैश्विक स्तर पर महिलाएं प्रभावी डिजिटलीकरण के सभी प्रमुख पहलुओं पर पिछड़ी हैं। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में महिलाएं एक तिहाई से भी कम पदों पर हैं। इंजी एमके सिंह ने संचार और सूचना प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है। इंजी जेपी मिश्र ने वर्तमान समय में दूरसंचार के महत्व और इसकी चुनौतियों का वर्णन किया है। इस अवसर पर आईईआई के अध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमार दुबे, मानद सचिव इंजी उदय प्रकाश श्रीवास्तव, इंजी डीके श्रीवास्तव, इंजी कल्पना मौर्य, इंजी विकास राय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।