Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUPSC NDA and CDS Exams Conducted Smoothly with 75 71 and 58 10 Attendance Respectively

एनडीए-सीडीएस की परीक्षा देकर मुस्कुराते निकले अभ्यर्थी

संघ लोक सेवा आयोग ने रविवार को एनडीए और सीडीएस परीक्षाएं आयोजित कीं। एनडीए में 75.71% और सीडीएस में 58.10% उपस्थिति रही। परीक्षार्थियों ने गणित और सामान्य अध्ययन के प्रश्नों को सामान्य स्तर का बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 1 Sep 2024 03:32 PM
share Share

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और सम्मिलित रक्षा सेवा (सीडीएस) की परीक्षाएं रविवार को जिले के 34 केंद्रों पर हुई। एनडीए-2 के तहत सुबह 10 से 12:30 बजे तक गणित, जबकि दो से 4:30 बजे तक सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई। वहीं सीडीएस-2 के लिए पहली पाली में सुबह नौ से 11 बजे तक अंग्रेजी, दोपहर 12 से दो बजे तक सामान्य अध्ययन और तीन से पांच बजे तक तीसरी पाली में एलिमेंट्री मैथ्स की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों की मानें तो एनडीए-2 गणित के प्रश्नपत्र में पूछे गए सवालों का स्तर कक्षा 10, 11 और 12 का था। प्रश्न सामान्य स्तर के थे। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पेपर आसान था। अच्छी तैयारी वाले अभ्यर्थी मुस्कुराते हुए परीक्षा केंद्र से बाहर निकले। गणित में सही उत्तर के लिए 2.5 अंक मिलते हैं, जबकि गलत उत्तर के लिए 0.83 अंक काटे जाते हैं।

अभ्यर्थियों की मानें तो सीडीएस-2 में अंग्रेजी का पेपर लंबा था। सामान्य अध्ययन में प्रश्नों के कठिनाई का स्तर मध्यम था। इसमें कटऑफ कम रहने का अनुमान है। गणित में प्रश्न आसान और सामान्य स्तर के थे यानि बहुत अधिक कठिन प्रश्न नहीं पूछे गए थे। आयोग ने प्रश्नों का पैटर्न बदल दिया था। कथन के प्रश्न पूछे गए थे। इसमें कटऑफ 120-150 तक जा सकता है।

एनडीए में 76, सीडीए में 58 प्रतिशत उपस्थिति

22 केंद्रों पर संपन्न एनडीए-2 में 75.71 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए तो वहीं 12 केंद्रों पर आयोजित सीडीएस-2 परीक्षा में 58.10 फीसदी उपस्थिति रही। एनडीए 2 के लिए पंजीकृत 9491 अभ्यर्थियों में से 7186 उपस्थित थे। सीडीएस 2 में पंजीकृत 4553 अभ्यर्थियों में से 2401 उपस्थित रहे। इन केंद्रों की निगरानी के लिए 587 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए जिला प्रशासन ने 12 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें