बीएससी के छात्र की सड़क हादसे में मौत
Prayagraj News - फाफामऊ में एक सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय बीएससी छात्र विराट सोमवंशी की मौत हो गई। वह निमंत्रण से लौटते समय बेरुई गांव के सामने हादसे का शिकार हुए। परिवार में कोहराम मच गया, क्योंकि वह दो भाई और एक...

फाफामऊ, संवाददाता। थरवई थाने के बेरुई गांव के सामने रविवार देर रात निमंत्रण से वापस लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
प्रतापगढ़ जिले के दहिलामऊ निवासी सुनील सोमवंशी करीब पंद्रह साल से शांतिपुरम फाफामऊ में रहते हैं। इनकी पत्नी मिथिलेश सोमवंशी भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रह चुकी हैं। इनका बेटा 18 वर्षीय विराट सोमवंशी बीएससी का छात्र था। रविवार रात करीब डेढ़ बजे सहसों से बाइक से वापस घर लौटने के दौरान बेरुई गांव के सामने सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची थरवई पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। विराट सोमवंशी दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।