एक रहस्य के ‘रुद्र पहुंचे महाकुम्भ
Prayagraj News - महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सिद्धार्थ निगम अपने परिवार के साथ पहुंचे। उन्होंने बड़े हनुमान जी के दर्शन किए और महंत बलबीर गिरि से आशीर्वाद लिया। सिद्धार्थ ने अपनी वेब सीरीज के बारे में जानकारी दी और अपने...
महाकुम्भ एक रहस्य में रुद्र और चक्रवर्ती सम्राट अशोका में अशोका का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ निगम परिवार के साथ शनिवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र पहुंचे। सिद्धार्थ निगम ने महाकुम्भ को देखा और बड़े हनुमान जी के दर्शन किए। प्रयागराज में जन्मे सिद्धार्थ ने परिवार के साथ बड़े हनुमान जी के दर्शन के बाद मंदिर के महंत बलबीर गिरि से आशीर्वाद लिया। बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने बुद्धू बक्शे पर प्रसारित होने वाली अपनी वेब सीरीज के बारे में जानकारी दी। सिद्धार्थ के बड़े भाई अभिषेक निगम ने महंत को टीवी पर शीघ्र प्रसारित होने वाले आदि गुरु शंकराचार्य में अपनी भूमिका के बारे में जानकारी दी।
महंत ने बताया कि बड़े हनुमानजी के दर्शन और मुलाकात के बाद सिद्धार्थ परिवार के साथ वापस लौट गए। सिद्धार्थ परिवार के साथ वसंत पंचमी को फिर आ सकते हैं। सिद्धार्थ धूम-3, मुन्ना माइकल, किसी का भाई किसी की जान, रानी पिंक और तेज रफ्तार जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ को सबसे अधिक प्रसिद्धी अशोका के किरदार से मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।