Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSiddharth Nigam Visits Mahakumbh with Family Discusses Upcoming Web Series

एक रहस्य के ‘रुद्र पहुंचे महाकुम्भ

Prayagraj News - महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सिद्धार्थ निगम अपने परिवार के साथ पहुंचे। उन्होंने बड़े हनुमान जी के दर्शन किए और महंत बलबीर गिरि से आशीर्वाद लिया। सिद्धार्थ ने अपनी वेब सीरीज के बारे में जानकारी दी और अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 11 Jan 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ एक रहस्य में रुद्र और चक्रवर्ती सम्राट अशोका में अशोका का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ निगम परिवार के साथ शनिवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र पहुंचे। सिद्धार्थ निगम ने महाकुम्भ को देखा और बड़े हनुमान जी के दर्शन किए। प्रयागराज में जन्मे सिद्धार्थ ने परिवार के साथ बड़े हनुमान जी के दर्शन के बाद मंदिर के महंत बलबीर गिरि से आशीर्वाद लिया। बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने बुद्धू बक्शे पर प्रसारित होने वाली अपनी वेब सीरीज के बारे में जानकारी दी। सिद्धार्थ के बड़े भाई अभिषेक निगम ने महंत को टीवी पर शीघ्र प्रसारित होने वाले आदि गुरु शंकराचार्य में अपनी भूमिका के बारे में जानकारी दी।

महंत ने बताया कि बड़े हनुमानजी के दर्शन और मुलाकात के बाद सिद्धार्थ परिवार के साथ वापस लौट गए। सिद्धार्थ परिवार के साथ वसंत पंचमी को फिर आ सकते हैं। सिद्धार्थ धूम-3, मुन्ना माइकल, किसी का भाई किसी की जान, रानी पिंक और तेज रफ्तार जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ को सबसे अधिक प्रसिद्धी अशोका के किरदार से मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें