Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSchools Closed from January 28-30 for Mouni Amavasya Teachers Demand Extension

28 से 30 जनवरी तक नगर क्षेत्र के 12वीं तक के स्कूल बंद

Prayagraj News - मौनी अमावस्या स्नान पर्व के कारण नगर क्षेत्र के सभी बोर्ड के स्कूल 28 से 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया। हालांकि, माध्यमिक शिक्षक संघ ने केवल नगर क्षेत्र के स्कूल बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 27 Jan 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
28 से 30 जनवरी तक नगर क्षेत्र के 12वीं तक के स्कूल बंद

मौनी अमावस्या (29 जनवरी) स्नान पर्व पर अत्यधिक श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए नगर क्षेत्र के 12वीं तक के सभी बोर्ड के सभी स्कूल 28 से 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। वहीं दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने केवल नगर क्षेत्र के स्कूल बंद करने पर आपत्ति की है। उनका कहना है कि नगर क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र से नगर क्षेत्र में जाने वाले अध्यापकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बाधित होने के कारण सोमवार को सैकड़ों अध्यापक अपने विद्यालय नहीं पहुंच सके तथा विवश होकर उन्हें अपना आकस्मिक अवकाश लेना पड़ा। अनुरोध किया है कि सभी शिक्षण संस्थानों को कम से कम चार फरवरी तक बंद रखा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें