सायोनारा : सीनियरों को दिया आकर्षक टाइटल
Prayagraj News - प्रयागराज के शम्भूनाथ इंस्टीट्यूशन में सायोनारा 2025 का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को विदाई दी गई। जूनियर्स ने सीनियर्स को अनोखे टाइटल दिए और इस अवसर पर संस्था के...
प्रयागराज। शम्भूनाथ इंस्टीट्यूशन में सायोनारा 2025 का आयोजन किया गया। इसमें बीटेक, बीफार्मा, डीफार्मा, एमबीए, एलएलबी, बीबीए, बीसीए के छात्रों को जूनियरों ने विदाई दी। बीटेक में शुभम यादव व गौरी गुप्ता, डी फार्मा में सौरभ केसरवानी एवं साक्षी मिश्रा, बी फार्मा में आशीर्वाद मिश्रा एवं गरिमा त्रिपाठी, एम. फार्मा में नितेश दुबे एवं ऋषिता श्रीवास्तव, एमबीए में अभिषेक कुशवाहा एवं आर्य शुक्ला, बीए में दुष्यंत मिश्रा एवं आयुषी मिश्रा, एलएलबी में अर्णव राय एवं दीपांशी श्रीवास्तव, बीसीए में आदित्य राज चौधरी एवं ईशा पटेल, बीबीए में यश शुक्ला एवं खिज़रा फ़ातिमा, नर्सिंग में मिस्टर विनय त्रिपाठी और प्रिया तिवारी को क्रमश: मिस्टर एंड मिस फेयरवेल चुने गए।
इस दौरान जूनियरों ने सीनियर्स को अनोखे एवं आकर्षक टाइटल भी दिए। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के सचिव कौशल कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर पर निदेशक डॉ. आरके सिंह, डॉ. मलय तिवारी, प्रो. डीपी अग्निहोत्री, प्रो. जेपी मिश्र, डॉ. अरविंद, डॉ. विनीत पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।