बांका में बाइक से गिरकर शिक्षिका की दर्दनाक मौत
बांका में एक दुखद हादसे में 35 वर्षीय शिक्षिका नीलू प्रसाद की मौत हो गई। वह अपने सहकर्मी के साथ बाइक पर विद्यालय जा रही थीं, तभी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें...

बांका । मंगलवार की सुबह एक हृदयविदारक हादसे में सरुआ विद्यालय, बौसी में कार्यरत 35 वर्षीय शिक्षिका नीलू प्रसाद की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने एक सहयोगी शिक्षक के साथ बाइक पर सवार होकर विद्यालय जा रही थीं, इसी दौरान रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर पड़ीं। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई। घटना के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान कंकड़बाग निवासी नीलू प्रसाद के रूप में हुई है। उनके पति का नाम अजय किशोर प्रसाद बताया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग और स्थानीय विद्यालयों में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों और विद्यार्थियों ने इस दुखद समाचार पर गहरा शोक जताया है। विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।