CBSE 12th District Topper Naina Jain from Eta Aims to Become CA with 99 Marks 12वीं जिला टॉपर असीसी कान्वेंटर की नैना जैन ने सीए बनने की जतायी इच्छा , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsCBSE 12th District Topper Naina Jain from Eta Aims to Become CA with 99 Marks

12वीं जिला टॉपर असीसी कान्वेंटर की नैना जैन ने सीए बनने की जतायी इच्छा

Etah News - एटा की पुरानी बस्ती निवासी नैना जैन ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी हैं। नैना ने असीसी कान्वेंट से पढ़ाई की है और अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन और परिवार को दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 13 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
12वीं जिला टॉपर असीसी कान्वेंटर की नैना जैन ने सीए बनने की जतायी इच्छा

सोमवार को सीबीएसई की 12वीं में जिला टॉपर बनी एटा के पुरानी बस्ती निवासी नैना जैन सीए बनना चाहती हैं। जैन परिवार में जन्मी नैना ने असीसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं की परीक्षा 99 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया है। नैना अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन और परिवार के लोगों को दे रही हैं। सोमवार दोपहर में सीबीएसई परीक्षा 12वीं का परिणाम आया। इसमें नैना जैन ने 99 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास की है। जैसे ही स्कूल प्रधानाचार्य ने परिजनों को नैना जैन के 12वीं जिला टॉपर बनने की सूचना दी। इसके बाद परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई।

जैन परिवार में जन्मी नैना जैन के भुवन चंद्र जैन प्राइवेट फैक्ट्री में कर्मचारी हैं। लोग नैना जैन के परिजनों को बधाई देने आने लगे। परिवार में मां रेखा जैन, भाई-बहिन को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी। उनैना ने बताया कि उसे राजनीतिक लोग पसंद नहीं है। अधिकांश नेता सही बात नहीं बोलते। घर में रहकर ही पढ़ाई की। रोजाना पढ़ने का लक्ष्य तय करते थे। नोट्स के हिसाब से पढ़ाई की है। वह तीन बहनों में सबसे सबसे छोटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।