Rising Temperatures May Heat Hits 42 C Affecting People and Animals पारा 42 डिग्री के पार, तपिश से लोग बेहाल, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsRising Temperatures May Heat Hits 42 C Affecting People and Animals

पारा 42 डिग्री के पार, तपिश से लोग बेहाल

Kausambi News - मई महीने के पहले पखवाड़े में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। पिछले तीन दिनों में पारा चार डिग्री बढ़ा है। लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है और जीव-जंतु भी बेहाल हैं। गर्म हवाओं और तेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 13 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
पारा 42 डिग्री के पार, तपिश से लोग बेहाल

मई माह के पहले पखवाड़े में पारा फिर नई ऊंचाई भरने लगा है। पिछले तीन दिन के भीतर पारा चार डिग्री बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मंगलवार को तपिश से जनमानस के अलावा जीव-जंतु बेहाल रहे। लोगों को घरों व पेड़ों की छांव में भी राहत नहीं मिल रही थी। बदन को झुलसाने वाली गर्मी की शुरुआत तो अप्रैल माह से ही हो जाती है। मई के महीने में गर्मी अपने चरम पर पहुंच जाती है। लेकिन इस वर्ष तापमान का पारा ऊपर-नीचे चढ़ता रहा। इससे जिले के लोगों पर इसका कुछ खास असर पड़ता नहीं दिखा।

लेकिन मई माह का पहला पखवारा जैसे-जैसे खत्म हो रहा है वैसे-वैसे तापमान का पारा बढ़ता जा रहा है। तीन दिन पहले जहां पारा 38 डिग्री के आस-पास रहा वहीं मंगलवार को 42 के पार पहुंच गया। पारा बढ़ते ही गर्म हवाएं चलना शुरू हो गईं तो धूप बदन को तेजी से झुलसाने लगी। मंगलवार को धूप इतनी तल्ख रही कि सुबह के आठ बजे से ही सूरज की गिरणें बदन को सेंकने लगी थी। नौ बजे के बाद तो धूप में एक मिनट खड़े होना मुश्किल हो रहा था। दोपहर होने के बाद स्थिति ऐसी हो गई कि लोगों को पेड़ों की छांव व घरों के अंदर भी राहत नहीं मिल रही थी। बढ़े तापमान के चलते जंगली जीव, गौशालाओं में गौवंशों व घरों में पालतू मवेशियों का हाल बेहाल रहा। यूं कहें कि बढ़े तापमान से अब जनमानस, जीव जंतु, पशु पक्षी सभी व्याकुल होने लगे हैं। बहरहाल जिस कदर से पारा बढ़ रहा है ऐसे में गर्मी में अभी और अधिक इजाफा होगा। ऐसे में लोगों को खुद को बचाने के साथ-साथ पालतू मवेशियों को लू व गर्मी से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।