असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के प्रश्नों पर की आपत्ति
Prayagraj News - अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें हिंदी विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गलत प्रश्नों को लेकर आपत्ति की गई। अभ्यर्थियों ने...

अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में हिंदी विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गलत प्रश्नों को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष और सचिव को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अभ्यर्थियों ने पाठ्यक्रम, प्रश्न पत्र और जारी उत्तरकुंजी में अनियमिततओं पर आपत्ति की। अभ्यर्थियों का कहना है कि 17 अप्रैल को आयोजित परीक्षा में बैठक व्यवस्था (रैंडमाइजेशन) का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया, जो जिस क्रम से फॉर्म भरा था, उसी क्रम में प्रवेश-पत्र जारी कर दिया गया। ऐसे में परीक्षा की शुचिता पूरी तरह संदेह के घेरे में है। 10 इकाई में जारी हिंदी विषय के पाठ्यक्रम को नजरअंदाज कर महज एकाधिक इकाई से ही अधिकांश प्रश्न पूछे गए और वह भी स्तरहीन, जो पूरी तरह से अभ्यर्थियों के साथ छलावा है।
इकाई 1-3 (भाषा और उससे संबंधित) से 26 प्रश्न, इकाई 4-5 (साहित्य इतिहास) 19 प्रश्न पूछे गए परंतु पाठ्यक्रम के अनुरूप नहीं थे, इकाई 6 (पारिभाषिक शब्दावली) मात्र एक प्रश्न, इकाई 7 (भारतीय एवं पाश्चात्य काव्यशास्त्र) से चार प्रश्न और वह भी विवादित, इकाई 8 (काव्य) (26 कवि और उनकी शताधिक पद और कविताएं) महज दो प्रश्न, इकाई 9 (13 उपन्यास, 17 कहानी, 6 नाटक) मात्र दो प्रश्न, जिसमें एक प्रश्न पूरी तरह गलत है और पाठ्यक्रम से बाहर भी है। इकाई 10 (14 निबंध, 8 आलोचक, 10 कथेतर) से महज दो सवाल वह भी सामान्य प्रवृत्ति के पूछे गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि तय पाठ्यक्रम के मानकों के अनुरूप प्रश्न नहीं देना उनके लिए किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। आयोग ने 10 मई को जारी उत्तरकुंजी में स्वतः एक प्रश्न को डिलीट किया है। इसके बावजूद उत्तरकुंजी में दो दर्जन से अधिक उत्तरों को लेकर आपत्तियां हैं, जिसमें अधिकांश के उत्तर या तो गलत है या एक से अधिक विकल्प सही है। हिंदी भाषा साहित्य के आधा दर्जन से अधिक प्रश्नों में व्याकरणिक, टंकण और तथ्यपरक त्रुटियां हैं, जो अत्यंत भ्रामक हैं। हिंदी विषय के सामान्य अध्ययन व हिंदी साहित्य के प्रश्न-पत्र का मॉडरेशन मानकों के अनुरूप नहीं किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।