Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPrayagraj Airport to Launch Bus Service for Mahakumbh to Prevent Overcharging by Taxis

हवाई यात्रियों को मनमाने टैक्सी किराए से बचाएगा एयरपोर्ट प्रशासन

प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन महाकुम्भ में हवाई यात्रियों को टैक्सी किराए से बचाने के लिए रोडवेज बसें चलाने की मांग कर रहा है। एयरपोर्ट निदेशक और जिलाधिकारी ने इस पर सहमति जताई है। बस सेवा से यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 29 Aug 2024 05:14 AM
share Share

प्रयागराज। एयरपोर्ट प्रशासन महाकुम्भ में देश के अलग-अलग शहरों से आने वाले हवाई यात्रियों को मनमाने टैक्सी किराए से बचाने की तैयारी में है। एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट और शहर के बीच रोडवेज की बसें चलाने की फिर मांग की है। रोडवेज बसें चलने से हवाई यात्री प्राइवेट टैक्सी की तुलना में सस्ती यात्रा कर सकेंगे। महाकुम्भ की तैयारियों पर बैठक में एयरपोर्ट निदेशक फर्रूख़ अहसन ने कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद से बस चलाने की मांग की थी। निदेशक ने एयरपोर्ट और शहर के बीच बसों के संचालन के लिए बुधवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से बात की। जिलाधिकारी ने भी एयरपोर्ट और शहर के बीच महाकुम्भ से पहले बस सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया है।

एयरपोर्ट और शहर के बीच कम से कम 20 बसें चलाने की मांग की गई है। एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी श्याम कार्तिक सिंह ने बताया कि बसों के संचालन से हवाई यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। टैक्सी चालक मनमाना किराया नहीं वसूल पाएंगे। यात्रियों के समक्ष तय किराये पर एयरपोर्ट और शहर के बीच आवागमन का विकल्प होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें