Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPolice Exam Paper Leak Shocking Revelations from Arrested Suspects in Prayagraj

साढ़े पांच सौ अभ्यर्थियों के लिए बुक किया गया था रिसॉर्ट

प्रयागराज में आरओ/एआरओ और पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार संजय सिंह और कामेश्वर नाथ मौर्य से पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। दोनों ने बताया कि अभ्यर्थियों को पेपर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 8 Sep 2024 06:02 AM
share Share

प्रयागराज। आरओ/एआरओ और पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार संजय सिंह और कामेश्वर नाथ मौर्य से पूछताछ में कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि शिव महाशक्ति रिसॉर्ट रीवा मध्य प्रदेश में पेपर पढ़वाने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी स्कार्पियों से ले गये थे। इतना ही नहीं रिसोर्ट मालिक के खाते में पांच लाख रुपये भी भेजे गए थे। रिसार्ट को साढ़े पांच सौ अभ्यर्थियों के लिए बुक किया गया था। एसटीएफ निरीक्षक जय प्रकाश राय और उपनिरीक्षक रणेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनकी आरओ/एआरओ और पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने के मास्टरमाइंड राजीव नयन से कई साल से जान पहचान थी। वे लंबे समय से उनके साथ मिलकर अभ्यर्थियों की तलाश करते थे। उनसे रकम लेकर पेपर आउट कराते थे। गिरफ्तार आरोपी संजय सिंह कई भाई बहन हैं। वह खुद तो शिक्षक है उसके परिवार के ज्यादातर लोग शिक्षक हैं। वहीं कामेश्वर नाथ प्रापर्टी डीलिंग के साथ बड़े पैमाने पर सराफा कारोबारियों को लाखों रुपये बांटा है। उसने पेपर आउट कराने के धंधे से करोड़ों की काली संपत्ति बनाई है। दोनों अभ्यर्थी खोज लाते थे और हर अभ्यर्थी से 12-12 लाख रुपये वसूलते थे। निर्धारित रकम मास्टरमाइंड को देने के बाद शेष रकम दोनों खुद रख लेते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें