नर्सिंग के विद्यार्थियों ने ली कर्तव्य निर्वहन की शपथ
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में रामनिहोरा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के जीएनएम और एएनएम बैच के विद्यार्थियों का लैंप लाइटिंग ओथ टेकिंग सेरेमनी आयोजित किया गया।...
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में शनिवार को रामनिहोरा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल्स कॉलेज के जीएनएम 17वें और एएनएम 15वें बैच के विद्यार्थियों का लैंप लाइटिंग ओथ टेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली। छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद प्रवीण कुमार पटेल रहे। उन्होंने कहा कि नर्सिंग एक ऐसा सेवा क्षेत्र है जो सीधा इंसानियत से जोड़ता है। विशिष्ट अतिथि भाजपा की गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान रहीं। डायरेक्टर डॉ. विनीता विश्वकर्मा, विनीता हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. बिंदू विश्वकर्मा, उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक के डायरेक्टर उपेंद्र सिंह, आरएस वर्मा, प्रधानाचार्या देवयानी दुबे आदि की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।