Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजHindu Spiritual Service Foundation to Organize Kumbh 2025 Promote Spiritual and Moral Values

महाकुम्भ में होगा विशाल हिंदू आध्यात्मिक सेवा कुम्भ

पूर्वी उत्तर प्रदेश में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि महाकुम्भ 2025 के दौरान हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा कुम्भ का आयोजन होगा। समाज में आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 1 Sep 2024 02:18 PM
share Share

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश की बैठक रविवार को टैगोर टाउन में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि महाकुम्भ 2025 के दौरान फाउंडेशन की ओर से हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा कुम्भ का आयोजन किया जाएगा। विशाल हिंदू आध्यात्मिक सेवा कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यह भी तय किया गया कि समाज में हिंदू आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों के जागरण के लिए संपूर्ण प्रांत में एक हजार संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। गोष्ठियों में समाज को पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति का सम्मान करने, नारी सम्मान, स्वदेशी को अपने जीवन में अपनाने, पारिवारिक एवं मानव मूल्यों को बढ़ावा देने तथा श्रेष्ठ नागरिक बनने का संकल्प दिलाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य नागेंद्र ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से अब तक चेन्नई, तिरुवंतपुरम, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, नागपुर, इंदौर, जयपुर, गाजियाबाद, अहमदाबाद आदि शहरों में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेलों का आयोजन किया जा चुका है। भारतीय नारी के सम्मान को बढ़ाने के लिए मेले में 51 हजार कन्याओं का वंदन भी करेंगे। क्षेत्र संयोजक अमरनाथ ने कहा कि आज हिंदू समाज में स्त्री का अनुपात घटा है तो उसका कारण है सामाजिक बुराइयां, जिसके कारण पुरुष-स्त्री को सम्मान की दृष्टि से नहीं देख पाता है। इस संबंध में स्वयंसेवकों ने बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश त्रिपाठी से भेंटकर चर्चा की। बैठक में गंगादत्त जोशी, आलोक मालवीय, वीर कृष्ण, डॉ. सतपाल, मानव चौरसिया, सुबंधु आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें