पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र होंगे अपडेट
Prayagraj News - कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सोमवार को इफको फूलपुर में निधि आपके निकट (एनएएन 2.0) कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा, जिसमें जीवन प्रमाण पत्र का...

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) सोमवार को निधि आपके निकट (एनएएन 2.0) कार्यक्रम इफको फूलपुर में सुबह नौ से शाम छह बजे तक आयोजित कराएगा। इसमें ईपीएफओ से जुड़े लोगों और संस्थानों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सुविधाओं जैसे पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र का अपडेशन, केवाईसी से जुड़ी जानकारी, पीएफ दावों की जानकारी, पेंशन पोर्टल जागरूकता, सदस्यों की शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा। विभिन्न जिलों में ईपीएफओ के ऐसे पेंशनर, जिनकी पेंशन लंबे समय से जीवन प्रमाण पत्र अपडेट न होने के कारण रुक गई है, कैंप में अपडेट किए जाएंगे। विभाग की ओर से प्रत्येक जिले के लिए अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो कार्यक्रम के दौरान जिले में रहकर लोगों को जानकारी एवं सुविधाएं मुहैया कराएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।