Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजDr Ajay Malviya s Urdu Ghazal Collection Ehsaas Ki Khushboo Launched in Patna

ग़ज़ल संग्रह एहसास की खुशबू का हुआ विमोचन

प्रयागराज के साहित्यकार डॉ. अजय मालवीय की उर्दू ग़ज़ल संग्रह 'एहसास की खुशबू' का विमोचन ईद मिलादुल नबी के अवसर पर दरगाह शाह अरजानी, पटना में किया गया। समारोह की अध्यक्षता जनाब सैय्यद मोहम्मद असद फरीदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 17 Sep 2024 07:17 AM
share Share

प्रयागराज। साहित्यकार, शिक्षक एवं शायर डॉ. अजय मालवीय बहार इलाहाबादी के उर्दू ग़ज़ल संग्रह एहसास की खुशबू का विमोचन दरगाह शाह अरजानी पटना में ईद मिलादुल नबी के मौक़े पर साहित्य अकादमी नई दिल्ली में उर्दू भाषा के संयोजक जनाब चंद्र भान ख्याल साहब ने किया। समारोह की अध्यक्षता जनाब सैय्यद मोहम्मद असद फरीदी ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. रेहान गनी और शायर जनाब खुर्शीद अकबर रहे। समारोह का आयोजन दरगाह शाह अरजानी पटना के सज्जादा नशीन प्रोफेसर सैय्यद हसीन अहमद ने किया। समारोह में डॉक्टर अजय मालवीय के ग़ज़ल संग्रह एहसास की खुशबू पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि जनाब चंद्र भान ख्याल और जनाब खुर्शीद अकबर ने डॉक्टर अजय मालवीय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर हसीन अहमद ने कहा कि यह ग़ज़ल संग्रह भारतीय समाज को एक नई दिशा एवं दशा प्रदान करेगी। सैय्यद मोहम्मद असद फरीदी ने कहा कि यह ग़ज़ल संग्रह एहसास की खुशबू से हिंदुस्तान के मिट्टी की खुशबू और राष्ट्रीय एकता की झलक साफतौर पर दिखाई देती है। हिन्दी, उर्दू, अंग्रेज़ी, संस्कृत, बांग्ला, पंजाबी, फ़ारसी एवं अरबी भाषा के जानकारी और उर्दू भाषा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले डॉ. अजय मालवीय वर्तमान में एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में वरिष्ठ उर्दू प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। इनकी अब तक हिंदी तथा उर्दू भाषा में इक्कीस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। डॉक्टर रेहान गनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें